महराजगंज/दिनाँक-30-12 -2020
पुलिस व एसएसबी की संयूक्त टीम द्वारा 35 ग्राम हेरोइन के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
महराजगंज। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने व तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 29.12.2020 को उ0नि0 प्रशान्त कुमार पाठक थाना सोनौली मय हमराह कर्म0 का0 नवनीत कुमार के शान्ति व्यवस्था, देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि वहीं पर एसएसबी के एसआई विनोद कुमार, एएसआई माहिम बोरा हे0कां0 मुकेश कुमार कां0 अनिल कुमार व कां0 कमलिया महेश क्षेत्र में भ्रमण करते मिले। हम लोग आपस में अपराध व अवैध तस्करी की रोकथाम के बारें मे वार्ता कर ही रहे थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति कुछ नशीला पदार्थ लेकर डंडा हेड पुल से होकर नेपाल जा रहा है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर विश्वास कर हम पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा डंडा हेड पुल से होते हुए केवटलिया मार्ग पर स्थित पेड़ व झाड़ियों की आड़ में छुप कर बैठ गए कि कुछ देर बाद एक व्यक्ति पैदल डंडा हेड पुल से होकर आता दिखाई दिया। उक्त व्यक्ति पूल से उतरकर जैसे ही आगे बढ़ा कि पुलिस व एसएसबी के लोगों द्वारा दौड़ाकर 10-15 कदम जाते ही सड़क पर घेर कर पकड़ लिया गया, नाम व पता पूछने पर अपना नाम मनीष मल्लाह पुत्र स्व0 करमचंद मल्लाह नि0 बैंक कॉलोनी वार्ड नंबर 8 थाना जिपरका, भैरहवां जिला रूपनदेही राष्ट्र नेपाल उम्र लगभग 24 वर्ष बताया तथा जमा तलाशी लेने पर उसके कब्जे से नाजायज 35 ग्राम हेरोइन(मादक पदार्थ) किमत लगभग 35 लाख रु0 बरामद हुआ । अभियुक्त का यह कार्य दण्डनीय अपराध है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सोनौली पर मु0अ0सं0-243/2020, धारा-8/22/23 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर, अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट-)