पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स की संयुक्त टीम नेलोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगतविभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च किया
सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ द्वारा थाना चिल्हिया पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स की संयुक्त टीम के साथ कस्बा चिल्हिया, बुढ़ापार,बजहा, कंदवाबाजार, करौदा नानकर,गौरा बाजार आदि स्थानो पर मय दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ एरिया डेमिनेशन/रुट मार्च/फ्लैग मार्च कर आम-जनमानस मे पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सुरक्षा का एहसास कराया गया ।