Sat. Feb 1st, 2025

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर वीर शहीद पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी

दिनांक 21 अक्टूबर 2023 जनपद सिद्धार्थनगर

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर वीर शहीद पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी

“पुलिस लाइंस प्रांगण सि0नगर में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर वीर शहीद पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी”

आज दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर अपने कर्तव्यपालन में संवेदनशीलता, समर्पण और बलिदान का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत कर कर्तव्य की बेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों की याद हेतु पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर में स्मृति परेड का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के संदेश से सभी पुलिसकर्मियों को अवगत कराते हुए विगत 01वर्ष में कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को याद करते हुए उनकी शौर्य गाथा सभी को बताई गई ।

तदोपरांत पुलिस अधीक्षक के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त शाखा प्रभारीगण सहित पुलिस कार्यालय व पुलिस लाइन्स में नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों को याद कर उन्हें पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

Related Post