Sun. Mar 30th, 2025

पूर्ति विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कक्ष में हुई सम्पन्न

सिद्धार्थनगर 22 अक्टूबर 2020

पूर्ति विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कक्ष में हुई सम्पन्नblank blank blank

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने पूर्ति निरीक्षक को स्टाक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर, उपभोग प्रमाण-पत्र की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया कि कोटेदारों द्वारा ग्राहकों कम राशन न मिले तथा घटतौली की शिकायत नही मिलनी चाहिए।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जिला पूर्ति अधिकारी को आधार फीडिंग कराने का निर्देश दिया गया। इसके साथ कोटे की लम्बित दुकानों का खुली बैठक कराकर चयन करने एवं स्वयं सहायता समूह को कोटे की दुकानों के चयन में शासनादेश के अनुसार इच्छुक समूहों को वरीयता दी जाये।

जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजय पाण्डेय से जनपद में धान खरीद केन्द्र के संबध में समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद के सभी धान क्रय केन्द्र क्रियाशील होने चाहिए। धान बेचने में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए। इसके साथ ही धान खरीद की प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, समस्त पूर्ति निरीक्षक, तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post