Wed. Mar 12th, 2025

पूर्वांचल का शातिर गौ तस्कर सद्दीक व उसके तीन साथियों को थाना त्रिलोकपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रेस नोट
सिद्धार्थनगर
दिनांक- 12-06-2020

पूर्वांचल का शातिर गौ तस्कर सद्दीक व उसके तीन साथियों को थाना त्रिलोकपुर पुलिस ने किया गिरफ्तारblank blank blank

*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा* “अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी” हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व महेन्द्र सिंह देव, क्षेत्राधिकारी, डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 12-06-2020 को रणधीर कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक, त्रिलोकपुर के नेतृत्व में त्रिलोकपुर पुलिसबल द्वारा परसोहन पुल के पास गौ तस्करी की योजना बना रहे चार शातिर गौ तस्करों को एक ट्रक जिसका नं0 UP 58 T 0441 व एक बोलेरो जिसका नम्बर UP 53 AC 3246 है, के साथ समय रात्रि 01:30 बजे गिरफ्तार किया गया । छुट्टा जानवरों की चोरी करने वाले शातिर गौ तस्करों के पास से 01 अदद तमंचा 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद चाकू बरामद हुआ । जिसमें अभियुक्तों के विरुद्ध थाना त्रिलोकपुर में मु0अ0सं0 106/2020 धारा 401 भादवि0 व मु0अ0सं0 107/2020 धारा 420/467/468/471 भादवि0 व 207 MV ACT व मु0अ0सं0 108/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 109/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।

*अभियुक्त सद्दीक खां पुत्र मोहक्कम खां का अपराधिक इतिहास-*
1. 280/93 धारा 147/148/149/308/323/504/506/336 भादवि0 थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर ।
2. 82/2000 धारा 3/11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम व 3/5/8 व उ0 प्र0 गोवध निवारण अधिनियम व 153A भादवि0 थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर ।
3. एनसीआर0 नं0 160/03 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर ।
4. 412/04 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर ।
5. 242/05 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर ।
6. 346/06 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर ।
7. निल/05 धारा 41/411 भादवि0 थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर ।
8. 129/07 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर ।
9. 974/15 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर ।
10. 309/15 धारा 188 IPC थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर ।
11. 09/2017 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर ।
12. 290/17 धारा 147/148/504/506 भादवि0 व 11/18 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान अधिनियम 1984 थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर ।
13. 49/05 धारा 147/148/149/332/353/323/504/506 भादवि0 व 7 क्रि0 एक्ट व 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर ।
14. 116/05 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर ।
15. 307/05 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 3/11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना खोराबार जनपद गोरखपुर ।
16. 479/05 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 3/11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
17. 840/07 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर ।
18. 755/10 धारा 379/411 भादवि0 व 26 भारतीय वन अधिनियम थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज ।

*अभियुक्त अब्बास पुत्र सहजाद का अपराधिक इतिहास –*
1. 149/19 धारा 429 भादवि0 व 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना पैकोलिया जनपद बस्ती ।
2. 239/10 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना पुरन्दरपुर जनपद महाराजगंज ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. सद्दीक खां पुत्र मोहक्कम खां बंजारा निवासी ग्राम जंगल बिहुली टोला बेलौहा थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर ।
2. सलीम पुत्र बेचू निवासी ग्राम जंगल बिहुली टोला बेलौहा थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर ।
3. तबरेज उर्फ मो0 सम्स पुत्र कुरबान अली निवासी जंगल बिहुली टोला बेलौहा थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर ।
4. अब्बास पुत्र सहजाद निवासी धनेवा धनेई थाना कोतवाली जनपद महराजगंज ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. उ0नि0 कन्हैयालाल मौर्य थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. मु0 आरक्षी रामकुमार सिंह थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
4. मु0 आरक्षी शोभनाथ यादव थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
5. मु0 आरक्षी उमेश मिश्रा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
6. आरक्षी पप्पू गुप्ता थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
7. आरक्षी गजानन्द पाण्डेय थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
8. आरक्षी जयहिन्द राजभर थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
9. आरक्षी देवानन्द गौतम थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464