पूर्वानुमान मौसम विभाग
*SMS Advisory*-
धान की फसल में कीट एवं रोग के अधिक प्रकोप को देखते हुए सिद्धार्थ नगर के किसान भाइयों को अलर्ट किया जाता है कि वह अपने खेत की निरीक्षण करें।
*मौसम और कृषि परामर्श सेवा*
*भारत मौसम विज्ञान विभाग, नई दिल्ली*
*आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या*
*कृषि विज्ञान केंद्र, सोहना, सिद्धार्थ नगर*
Issued On: 18-09-2020- (Valid Till 08:30 IST of the next 5 days)
*पूर्वानुमान*:-
* आगामी पांच दिनों में हल्की बारिश का अनुमान है।
*अधिकतम तापमान 33-34 और न्यूनतम तापमान 24-27 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने की संभावना है।
* आसमान मध्यम बादल छाए रहने के आसार हैं।
* अधिकतर पूर्वी हवा औसत 08-12 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की उम्मीद है।
*सूर्य प्रकाश सिंह*
कृषि मौसम विशेषज्ञ
*अर्जुन सिंह यादव*
मौसम प्रेक्षक
केवीके सोहना, सिद्धार्थ नगर
*Agronomy (crop) Advisory*-
इस समय धान में सीथ ब्लाइट रोग के संक्रमण से बचाव के लिए किसान भाई प्रोपीकोनाजोल 1ml/लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
*Horticulture Advisory*-
मध्यवर्गीय फूलगोभी जैसे इम्प्रूब्ड जापानी, पूसा दीपाली, पूसा कार्तिक की रोपाई के लिए पूरा माह उपयुक्त है।