महराजगंज/दिनाँक-04-जनवरी 2021
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर नौतनवा रेल रूट पुरंदरपुर में बना अंडर पास मुसीबत का सबब : जिम्मेदार मौन,पुरंदरपुर रेलवे स्टेसन के अंडरपास खत्म करने को लेकर लोक समाज पार्टी ने किया धरना-प्रदर्शन
महराजगंज जिलें में नये साल के पहले दिन लोक समाज पार्टी के उत्तर प्रदेश (पुर्वाचल) के महामंत्री श्री गौतम शर्मा ने पुरंदरपुर रेलवे स्टेसन के पास बने अंडरपास खत्म करने व पुरानी रेलवे क्रासिंग बहाल करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया ।उसकी अध्यक्षा गौतम जी ने किया इस उस मौके पर लोक समाज पार्टी के अध्यक्ष व अधिवक्ता गौरी शंकर शर्मा भी शामिल हुये ।
इस अवसर गौरी शंकर शर्मा ने कहा कि सीनियर सेक्सन इंजीनियर (कार्य) की जिम्मेदारी थी कि वे नहाया के पानी की लेवल पाता करना चाहिए था ।जो उन्होने एसा नही किया ।आंख नींद कर दो करोड़ रूपया बरबाद करवा दिये। उस अवसर पर श्री गौतम शर्मा ने कहा इस ठंड के मौसम में 3 फीट से ज्यादा पानी भरा रहता है ।अगर पंपिंग सेट से पानी निकाल भी दिया जाता है तभी दो तिहाई न घंटे मै पानी वैसे ही भर जाता है ।इस प्रकार चाहे मोटर साईकिल हो या चार पहिया गाड़ी हो प्राय: रूक जाती है। अंडरपास समस्या का हल नही है।वहा पर पिछले रेलवे क्रासिंग की बहाली हो या फलाई ओवर ब्रिज से ही समाधान हो होगा ।
इस संदर्भ मे उप जिला कलेक्टर व सीनियर सेक्सन इंजीनियर (कार्य) को ग्यापन दिया गया है।जबकि जीएम रेलवे गोरखपुर व डीआरअम लखनऊ की डाक द्वारा भेजा जायेगा ।इस, अवसर पर बलराम गौड़, सदानंद शर्मा उप प्रधान, प्रमोद चौधरी,परम प्रकाश चौधरी, चंद्रमन यादव, दीन दयाल शर्मा ,प्रभू शर्मा रामू गुप्ता, इनसान अली, अनवर खां, नसीम अंसारी सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे ।