ब्रेकिंग/अपडेट-उत्तरप्रदेश
दिनाँक-16-08-020
पूर्व क्रिकेटर और उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान नहीं रहे![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
अमरोहा के नौगांव सीट से विधायक थे चेतन चौहान,
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेतन चौहान की असमय मौत पर जताया शोक,
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने ली आज शाम 4:15बजे मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस,
कोरोना पॉजिटिव थे चौहान, डॉ0 ने कहा किडनी फेल होने से हुई चेतन चौहान की मौत,
चेतन चौहान कोरोना संक्रमित होने पर SGPGI लखनऊ में हुए थे भर्ती,
तबियत ज्यादा ख़राब हो जाने से उन्हें दो दिन पहले गुरुग्राम के मेदान्ता अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम वेंटिलेटर पर रखा गया था।
73 साल की उम्र में हुआ पूर्व क्रिकेटर और कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन
मौत की खबर सुनते ही अमेरिका से भारत के लिए हुए रवाना हुए उनके लड़के।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट—–)