लखनऊ,दिनांक 12 नवंबर 2024
पूर्व डीजीपी बृजलाल द्वारा लिखित पुस्तक लखनऊ के रंगबाज पर बनेगा सीरियल
सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थनगर थाना चिल्हिया थाना क्षेत्र के गुजरौलिया गांव में जन्मे प्रदेश के पूर्व डीजीपी एवं राज्यसभा सांसद बृजलाल द्वारा लिखी गई पुस्तक लखनऊ के रंगबाज पर सीरियल बनने जा रहा है। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। और रिलीज होने के लिए इस सीरियल का पोस्टर जारी कर दिया गया है।
पूर्व डीजीपी एवं राज्यसभा सांसद बृजलाल ने बताया कि इस सीरियल में कुल 66 एपिसोड होंगे।इस सीरियल के प्रोड्यूसर हरिओम शर्मा,डायरेक्टर योगेश भारद्वाज तथा लेखक पूर्व डीजीपी एवं राज्यसभा सांसद बृजलाल हैं। डायलॉग पारस जायसवाल ने दिया है।को प्रोड्यूसर डीपी मिश्र तथा एक्ज्जुकेटिव प्रोड्यूसर नटवर छाबड़ा हैं। इस सीरियल में पूर्व डीजीपी एवं राज्यसभा सांसद बृजलाल का भी रोल पर्दे पर देखने को मिलेगा।