सिद्धार्थनगर 25 दिसम्बर 2020
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप मनाया गया

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। विकास खण्ड नौगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में सासंद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, ब्लाक प्रमुख नौगढ़ श्रीमती संजू सिंह, ब्लाक संयोजक रमेश श्रीवास्तव, बृज बिहारी मिश्र, फतेबहादुर सिंह, जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी द्वारा स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल तथा जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी द्वारा इस अवसर पर विभिन्न विभगोंा द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी अवलोकन किया गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर सासंद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी की जंयती के अवसर पर पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में आयोजित किया जा रहा है। भारत सरकार ने पारदर्शिता एवं भ्रष्टाचार मिटाने के लिए किसानों के जन धन खाते खुलवायें, जिससे जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ की धनराशि सीधे उनके खाते में प्रेषित की जाती है। सासंद ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी द्वारा जनपद के 157526 किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि सीधे उनके खाते में प्रेषित की गयी है। भारत सरकार के प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में किसानों के हित कार्य कर रही है।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर विकास खण्ड नौगढ़ में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री जी का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
इस कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नौगढ़ अनिल कुमार, उपकृषि निदेशक लालबहादुर यादव, खण्ड विकास अधिकारी संजय श्रीवास्तव, अखण्ड प्रताप सिंह, अतुल, तथा किसान भाई उपस्थित थे।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)