Fri. Mar 28th, 2025

पूर्व प्रधानमंत्री स्व: अटल जी के पूण्य तिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने किया बृक्षारोपण

आनंदनगर-महराजगंज
आज दिनांक 16/08/2020

पूर्व प्रधानमंत्री स्व: अटल जी के पूण्य तिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने किया बृक्षारोपणblank blank

आज आनन्द नगर के नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जयसवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व: अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि के मौके पर नगर में स्वछता अभियान चलाकर उनकी याद में वृक्षारोपण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किए।

नगर अध्यक्ष ने उपस्थित लोगो को स्व: अटल जी के राजनितिक जीवन के बारे में उनके उत्कृष्ठ योगदान के बारे में बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व: अटल बिहारी वाजपेयी जी को जनता के दिल जो सम्मान है, आज लोगों के हृदय में अपनी उत्कृष्ट छवि की छाप अंकित किये हैं।

इस मौके पर ध्रुव वर्मा व टाइगर सिह ने बताया की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी भारत के दसवें प्रधानमंत्री थे,वे हिन्दी के कवि,पत्रकार के साथ एक प्रखर वक्ता थे,उन्होंने लम्बे समय तक राष्‍ट्रधर्म,पाञ्चजन्य और वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत अनेक पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया। जिसके अभूतपूर्व भारत के निर्माण मे योगदान को युगों युगों तक स्मरण
किया जाएगा !
वृक्षारोपण के दौरान अजहर अली,नवीन सोनकर ,दीपक साहनी,शिवम जायसवाल मौजूद रहे

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजय कुमार मिश्रा—–)

Related Post