Sat. Mar 15th, 2025

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी द्वारा किसान विरोधी कानून के खिलाफ नगरपालिका बांसी के चेयरमैन ने लागई चौपाल

सिद्धार्थनगर/बेलौहा
दिनाँक-28-12-2020

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी द्वारा किसान विरोधी कानून के खिलाफ नगरपालिका बांसी के चेयरमैन ने लागई चौपालblank blank blank blank blank

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी द्वारा आज समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम में बाँसी के चेयरमैन मोहम्मद इद्रीस राईनी तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा राईनी ने भागीदारी करते हुए किसानों के बीच चैपाल लगाई।

किसान घेरा के अंतर्गत चौपाल में समाजवादी नेताओं ने भाजपा राज में किसानों के साथ हो रहे अन्याय पर बात की, और समाजवादी सरकार की उपलब्धियां बताई। समाजवादी सरकार ने जहां मुफ्त सिंचाई, फसल बीमा, पेंशन, समय से खाद, बीज की उपलब्धता, कामधेनु योजना, मण्डी स्थापना के द्वारा किसानों को खुशहाल बनाने का प्रयास किया था, वहीं भाजपा सरकार ने किसानों से खेती का स्वामित्व छीनकर कॉरपोरेट को सौंपने, मण्डी समाप्ति के साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को नकार कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का काम किया है।

आज बेलौहा में किसान घेरा कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा राईनी ने चोपाल लगाकर भारत सरकार द्वारा पारित तीनों किसान विरोधी कानून और एमएसपी पर चर्चा की।
किसानों ने उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में भाग लिया और अखिलेश यादव को किसानों का हितैषी बताया। उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेतृत्व पर भरोसा जताया एवं सभी समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने भी किसानों के बीच समाजवादी घेरा बनाकर कार्यक्रम सम्पन्न किया।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post

You Missed


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464