Tue. Feb 4th, 2025

पूर्व विधायक पप्पू चौधरी ने जनता से किया वादा, 30 दिन के भीतर भ्रस्टाचार को जड़ से समाप्त करूँगा…

blankपूर्व विधायक पप्पू चौधरी ने जनता से किया वादा, 30 दिन के भीतर भ्रस्टाचार को जड़ से समाप्त करूँगा…

blank

“पूर्व विधायक ने यह बातें समाचार लेख में छपे लेख का हवाला देते हुए क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक चौपाल में जनता से कहा कि इस सरकार में शोहरतगढ़ के मौजूदा विधायक के करीबी मरीज को प्राइवेट वार्ड न मिलना इससे साफ जाहिर है कि इस सरकार में नौकरशाही कितना हावी है/खाद,बीज,क्रयकेन्द्रों पर बिचौलिए मलाई काट रहे हैं, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। किसान परेशान है शासन प्रशासन के लोग अमृत महोत्सव मनाने मे व्यस्त हैं”

शोहरतगढ़ विधानसभा से दो बार भाजपा और एक बार कांग्रेस से जीते हुए पूर्व विधायक व कांग्रेस पार्टी के संभावित प्रत्याशी रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी ने कहा कि वर्तमान विधायक की छवि जनता के बीच उनके क्रिया कलापों के कारण खराब हो गई है इसलिए शासन प्रशासन के लोग भी उनकी बातों को अनदेखी कर रहे हैं। जिसका ज्वलंत उदाहरण जिला अस्पताल में अपने करीबी के लिए प्राइवेट वार्ड मांगने पर शासन द्वारा आनाकानी कर बहाना करना यह साबित करता है कि अब उनकी छवि जनता और प्रशासन के लोगो के बीच धूमिल हो चुकी है। पप्पू चौधरी ने यह भी कहा कि जनता को तय करना है कि उनको किस तरह का विधायक आगामी चुनाव में चुनना है जो कि उनका कार्य सही तरीके से जैसे,खाद बीज,पानी,चिकित्सा, स्वास्थ्य के साथ भ्रष्टाचार को खत्म करने वाला विधायक चुनना है या भ्रष्टाचार को बढ़ाने वाला जनप्रतिनिधि ,यह क्षेत्र की सम्मानित जनता को फैशला करना है।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि मुझे आगामी शोहरतगढ़ विधानसभा में चुनकर जनता विधायक बनाएगी तो मैं वादा करता हूँ कि 30 दिनो की भीतर दलाली,भ्रष्टाचार,बिचौलिए, कमीशनखोरी को पूरी तरह समाप्त कर दूंगा,

उन्होंने यह भी कहा कि अगर मैं ऐसा न कर पाया तो मैं आप लोगो से वादा करता हूँ कि अपने विधायक पद से त्यागपत्र देकर राजनीति हमेशा हमेशा के लिए छोड़ दूंगा।

“पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी…..”

****************************
****************************

“शोहरतगढ़ वर्तमान विधायक जिला अस्पताल में प्राइवेट वार्ड न मिलने से हुए थे काफी नाराज…”

“जिला अस्पताल में अपने करीबी को भर्ती कराने के लिए विधायक चौधरी अमर सिंह ने मांगा था प्राइवेट वार्ड…”

सिद्धार्थनगर से भाजपा के सहयोगी दल अपनादल के गठबंधन से चुने हुए विधायक शोहरतगढ़ विधान सभा के वर्तमान विधायक अमर सिंह चौधरी माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज से सम्बध्द संयुक्त जिला चिकित्सालय में अपने करीबी को भर्ती कराने के लिए प्राइवेट वार्ड नं मिलने से नाराजगी व्यक्त करते हुए रोष प्रकट किया है।

आपको बता दें कि बीती बृहस्पतिवार की रात को शोहरतगढ़ के वर्तमान विधायक अपने करीबी मरीज को संयुक्त जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर में भर्ती करवाना चाह रहे थे,विधायक ने जिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ0 नीना वर्मा से बात की तो सीएमएस ने प्राइवेट वार्ड सुविधाओं का कमीं हवाला देते हुए कहा कि काफी दिनों से किसी ने प्राइवेट वार्ड की मांग नही की है इसलिए उसकी सफाई कराए वगैर उसका उपयोग करना सम्भव नही है,वही सीएमएस ने यह भी बताया कि विधायक के मरीज को एनआरसी वार्ड में जगह दे दिया गया था।

शोहरतगढ़ विधानसभा के वर्तमान विधायक अमर सिंह चौधरी ने स्वास्थ्य सुविधा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि संयुक्त जिला चिकित्सालय में प्राइवेट वार्ड की सुविधा होने के बावजूद उसका लाभ लोगो को न मिलना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यमंत्री के गृह जनपद में इस तरह की लचर व्यवस्था होना बड़ी अजीब सा लगता है।जबकि स्वास्थ्य मंत्री के गृह जनपद होने के नाते जिला अस्पताल में हर सुविधाओं से लैस होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी हमेशा रहते हैं,प्राइवेट वार्ड की सफाई न होना यह अत्यंत ही दुःख की बात है। जबकि स्वास्थ्य सुविधा बेहतर प्रदान करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार इस पर करोड़ों रुपये खर्च करती हैं ताकि आमजनमानस को बेहतरीन सुविधाओं का लाभ मिल सके।

आपको बता दें कि अगर चुने हुए जनप्रतिनिधि (विधायक) को इस तरह सुविधा का अभाव झेलना पड़े तो आम जनता को कौन पूछने वाला है,जबकि आज के युग में शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी क्षेत्र की रीढ़ की हड्डी होती है। वहीं इस पर मौजूदा विधायक का कहना है कि यहां जिला अस्पताल में सुविधाएं और बेहतर होनी चाहिए, लेकिन ऐसा है नही जो बेहद दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है।

अब सवाल यह उठता है कि यदि सम्मानित जनप्रतिनिधि लोगो को इस तरह की स्वास्थ्य सुविधा न मिल सके तो आम जनता के साथ क्या होता होगा। विधायक ने कहा कि प्राइवेट वार्ड के बारे में जनता को भी जानकारी देने की आवश्यकता है। ताकि दूसरे मरीज के साथ मे प्राइवेट वार्ड की अभाव की कमी न उठाना पड़े।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधा मिलेगी तो मरीज प्राइवेट अस्पतालों में महंगे इलाज करवाने को मजबूर नहीं होंगे।

Related Post