सिद्धार्थनगर/दिनाँक-24/01/2022
पूर्व विधायक पप्पू चौधरी ने जनता से किया वादा/विधायक बना तो 403 सीटों वाली यूपी विधानसभा में 302 शोहरतगढ़ विधानसभा का विकास होगा सबसे ऊपर.
“शोहरतगढ़ से तीन बार विधायक चुने गए पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी आज दिनभर हो रही बूंदाबांदी बारिस में 8 से 10 गांवों का दौरा कर किया जनसंपर्क..”
पूर्व विधायक पप्पू चौधरी ने आज 302 विधानसभा शोहरतगढ़ में हो रही बूंदाबांदी बारिस में भी 8 से 10 गांवों का दौरा कर जनसंपर्क कर आमजनमानस से कहा कि इस बार के होने वाले चुनाव में सभी सम्मानित मतदाता एक बात का ख्याल जरूर रखना कि जब बूथ पर वोट डालने जाए तो ईमानदार बेदाग साफ सुथरे छवि वाले जनप्रतिनिधि को ही वोट करना,खराब छवि वाले प्रातिनिधि को वोट देने से पूरे क्षेत्र का विकास रुक जाएगा। जो पिछले विगत वर्षों में वोट देकर आप सबने भुगत लिया है, विकास कार्य सबके सामने है।
उन्होंने जनसंपर्क में कहा कि लालच देने वाले,झूठा वादा करके वोट मांगने वाले,धर्म मजहब की राजनीति के नाम पर वोट मांगने वाले,हिन्दू मुश्लिम के मजहब पर वोट मांगने के लिए काफी लोग अभी प्रचार करने आएंगे।
पूर्व विधायक पप्पू चौधरी ने जनता से वादा किया कि यदि इस बार के होने वाले चुनाव में आप सब सही उम्मीदवार को अपना विधायक चुनें। उन्होंने जनसंपर्क अभियान में लोगो से विनम्र अपील करते हुए कहा कि अगर आप सब अपना अमूल्य वोट देकर मुझको विधायक बनने का मौका दिया तो शोहरतगढ़ उत्तरप्रदेश की 403 सीटों वाली विधानसभा में 302 शोहरतगढ़ विधान सभा का विकास पूरे यूपी के अन्य विधानसभा के विकाश के मुकाबले सबसे टॉप पर होगा।
पूर्व विधायक के साथ इस डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में आम जनमानस का भरपूर समर्थन मिला,सभी लोगो मे काफी उत्साह दिखाई दिया। उपस्थित मतदाता ने पूर्व विधायक को इस बार के होने वाले चुनाव में जीत का भरोसा दिलाया।