सिद्धार्थनगर/दिनांक 03 अक्तूबर 2024
पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने गैर मान्यता प्राप्त अवैध मदरसे की प्रशासन की निगरानी में जांच कराने की मांग की
सिद्धार्थनगर।डुमरियागंज के पूर्व विधायक व हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं सदर विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने रेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता किया। पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया को बताया कि तहसील डुमरियागंज के अंतर्गत विकास खण्ड-डुमरियागंज,भनवापुर, खुनियांव में गैर मान्यता प्राप्त अवैध रूप से चल रहे मदरसों की जानकारी मिली है,उन्होंने कहा कि आपको जानकारी के लिए बता रहा हूं कि जनपद में लगभग 400 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे है। गैर मान्यता प्राप्त मदरसे के बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों को नामांकन दिलाने के संबंध में शासन एवं जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर के आदेश पर डुमरियागंज सहित जनपद के सभी खण्ड शिक्षा विभाग द्वारा प्रयास किया जाना बताया गया है।
पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जनपद सिद्धार्थनगर भारत नेपाल सीमा पर होने के कारण अति संवेदनशील है। इस जनपद में सुनियोजित ढंग से गैर मान्यता प्राप्त मदरसे का संचालन किया जा रहा है। गैर मान्यता प्राप्त मदरसे कि जांच करने पर सही तथ्य सामने आयेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि गैर मान्यता प्राप्त मदरसो में अन्य जगहों के भारी संख्या में बाहरी छात्रों को प्रवेश दिया गया है। हर बार चुनाव के दौरान यहां का मदरसा राजनीति का बहुत बड़ा केंद्र बन जाता है। यही नहीं यहां पर बाहरी छात्रों का मतदाता सूची में नाम बढ़वाकर बुरी तरह से चुनाव को प्रभावित करने का कार्य करते हैं।
पूर्व विधायक ने मीडिया को प्रेसवार्ता में बताया कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में रोहिंग्या मुसलमानो कि गतिविधि काफी तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है,जिसके कारण इनकी गतिविधियां बढ़ी हैं।अब ऐसी स्थिति में सत्यापन की सूची की प्रशासन के नियंत्रण में जांच कराना जरूरी है,उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान समय में सूत्रों के द्वारा यह भी जानकारी मिली है कि विभिन्न ट्रेनों में बढ़नी, शोरतगढ़ के अलावा अन्य रेलवे स्टेशनो पर कुछ रोहिंग्या मुसलमान भारत से नेपाल चले जाते हैं,तथा कुछ यहां पर रुककर फेरी सहित अन्य कार्य कर रहे हैं,ऐसे में मीडिया के माध्यम से यह अपील करता हूं कि आमजनमानस जो सीमा क्षेत्र के किनारे रहते हैं वह इनकी गतिविधियों पर नजर रखे और किसी भी गतिविधि की जानकारी प्रशासन को दे,क्योंकि अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ जनपद होने के नाते आप सब जागरूक रहें। जिससे इनके नापाक मंसूबे सफल न होने पाए।
भवदीय:-पूर्व विधायक डुमरियागंज राघवेंद्र प्रताप सिंह।विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही।
