लखनऊ/दिनाँक 25 जुलाई 2024
पूर्व सांसद फूलन देवी को न्याय दिलाने के लिए प्रधानमंत्री ,गृह मंत्री व मुख्यमंत्री को जनपद स्तरीय संबोधित ज्ञापन सौंपा गया–डॉ संजय निषाद
लखनऊ। मत्स्य मंत्री डॉ संजय निषाद ने प्रधानमंत्री ,गृह मंत्री व मुख्यमंत्री उ0प्रदेश को पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी के बलिदान दिवस पर उनके ऊपर हुए जुल्म व अत्याचार, उत्पीड़न,शोषण के खिलाफ, महिलाओं को सम्मान रक्षा व उनके हक के लिए सड़क से सांसद तक लड़ाई लड़ी,जुर्म व अत्याचार के खिलाफ हमेशा आवाज उठाती रहीं। उन्होंने समाज को जागरूक करने के अन्याय के खिलाफ मोर्चा खोला।
पूर्व सांसद वीरांगना बहन फूलन देवी ने मछुवा समाज ही नहीं विश्व की महिलाओं के आदर्श व “आइकॉन” रही हैं।
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने बताया कि “निषाद पार्टी” वीरांगना बहन फूलन देवी के पदचिन्हों व उनके आदर्शों पर चलने वाली पार्टी है। डॉ संजय निषाद ने कहा उनको अपना आइकॉन मानकर निषाद पार्टी शोषित,वंचितों,और पिछड़ों के हक के लिए हमेशा आवाज उठाई है और आगे भी उनको न्याय दिलाने के लिए हमेशा निषाद पार्टी उठती रहेगी।
मत्स्य मंत्री डॉ संजय निषाद ने पूर्व सांसद वीरांगना बहन फूलन देवी की पुण्य तिथि पर उनको न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी के द्वारा पोषित माफियाओं से उनकी संपत्ति को मुक्त करवाकर उनके माताजी के नाम संपत्ति किये जाने के लिए जनपद स्तरीय ज्ञापन प्रधानमंत्री,गृहमंत्री, मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश को संबोधित ज्ञापन पत्र सौंपा जा रहा है।
निषाद पार्टी द्वारा जनपद स्तरीय दिये गए संबोधित ज्ञापन की प्रमुख मांगे–
1) पूर्व सांसद वीरांगना बहन फूलन देवी की संपत्ति को समाजवादी पार्टी द्वारा पोषित माफियाओं से मुक्त करवाकर उनके माताजी के नाम की जाए…।
2) पूर्व सांसद वीरांगना बहन फूलन देवी की माताजी को सांसद की माता होने सम्मान मिले…।
3) पूर्व सांसद वीरांगना बहन फूलन देवी की हत्या की दुवारा जाँच सीबीआई द्वारा कराई जाए..।
4) पूर्व सांसद वीरांगना बहन फूलन देवी के नाम पर सेल्फ डिफेंस सेंटर खोले जाएं…।
5) पूर्व सांसद वीरांगना बहन फूलन देवी के पैतृक गांव को आदर्श गांव के तौर पर घोषित किया जाए…..।
निषाद पार्टी के सुप्रीमों डॉ संजय निषाद ने पूर्व सांसद वीरांगना बहन फूलन देवी की पुण्यतिथि पर केंद्र व राज्य सरकार को पत्र लिखकर उपरोक्त्त विन्दुओं पर ध्यान आकर्षण करवाया है कि मुझे उम्मीद है केंद्र व प्रदेश सरकार हमारी मांग पर प्रभावी कदम उठाएगी..
भवदीय:– डॉ संजय निषाद/राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी
…