बस्ती मण्डल/जनपद संतकबीरनगर
दिनाँक-31 जनवरी 2021
पोलियो से बचाने के लिए बच्चों को पिलाई गई *दो बूंद जिंदगी की* पल्स पोलियो ड्राप की खुराक
जनपद संतकबीरनगर के बच्चों को पोलियो से प्रतिरक्षित करने के लिए रविवार को जिले में 6दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारम्भ, नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के अध्यक्ष श्यामसुन्दर वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खलीलाबाद में बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर किया 6 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में कुल 3.02 लाख बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी,सोमवार से घर घर जाकर बच्चों को स्वास्थ्य कर्मी लोगो के द्वारा पोलियो ड्राप का खुराक पिलाया जाएगा।
पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ करने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुन्दर वर्मा ने बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाते हुए कहा कि पोलियो जैसे रोग को दूर करने में पल्स पोलियो अभियान की भूमिका महत्वपूर्ण है। सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी बेहतर बनाया है तथा क्षय रोग व कुष्ठ रोग से मुक्ति के लिए अभियान चल रहा है जो महत्वपूर्ण है। एसीएमओ डॉ0मोहन झा ने दो नवजात बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के बाद कहा कि इस अभियान से जुड़ी हुई सभी टीमें अपने काम को पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ इसे पूरा करें। एक भी बच्चा छूटेगा तो हमारा सुरक्षा चक्र टूटेगा। इसके लिए सभी लोगों को एकजुट होकर काम करना होगा। प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 एस रहमान ने बताया कि यह अभियान 853 स्थायी बूथों पर पहले दिन चलाया गया। सोमवार से 473 टीमें घर घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगी। इसकी देखरेख के लिए 171 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। इस दौरान जनपद में कुल 3,02862 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य है।
इस अवसर पर सीएचसी खलीलाबाद के अधीक्षक डॉ0 वी पी पाण्डेय, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ0 ए के सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 एस रहमान, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 एसडी ओझा, यूनीसेफ के बेलाल अनवर, बीपीएम अभय त्रिपाठी, बीसीपीएम महेन्द्र त्रिपाठी, एएनएम सोनम सिंह, वन्दना सिंह के साथ ही अन्य लोग उपस्थित रहे।
*ईट भट्ठों के लिए बनी हैं विशेष टीमें*
कारखानों में काम करने वाले मजदूरों तथा घुमन्तू लोगों के बच्चों को पोलियो रोधी दवा को पिलाने के लिए बनाई गई 319 विशेष टीम ने भी काफी सक्रियता दिखाई। इन टीम ने ईंट भट्ठों, कारखानों, हैण्डलूम्स तथा अन्य स्थानों पर जाकर बच्चों को पोलियो ड्राप का खुराक पिलाया।
*सार्वजनिक स्थलों पर 25 ट्रांजिट टीमें*
पल्स पोलियो कार्यक्रम के दौरान 25 ट्रांजिट टीमें भी लगाई गई थी। इन टीमों ने बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, बाजार, व्यस्ततम चौराहै, पर आने जाने वाले बच्चों को भी पोलियो ड्राप का खुराक पिलाया गया ।
(बस्ती/संतकबीरनगर से आनन्दधर द्विवेदी की रिपोर्ट–)