सिद्धार्थनगर 10 सितम्बर 2020
पोषण अभियान एवं आई0सी0 डी0एस0 विभाग तथा बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई संपन्न
पोषण अभियान एवं आई0सी0डी0एस0 विभाग तथा बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा किशोरी बालिका योजना, शारदा योजना के अन्तर्गत नामांकन, जनपद में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी कोे निर्देश दिया कि भारत सरकार के पोर्टल पर किशोरी बालिका योजना के लाभार्थियों की फीडिंग एवं वीरांगना दलों के गठन की कार्यवाही को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। जनपद में जो नये आंगनबाड़ी केन्द्र बनकर तैयार हो गये है गठित टीम द्वारा जांच कराकर हैण्डओवर कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभांगी कुलकर्णी को 0-03, तथा 03-06 वर्ष के बच्चों व धात्री महिलाओं को मिलने वाले पोषाहार का समय से वितरण कराने तथा समय-समय पर बच्चों का वजन कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वजन मशीन नही है वहां पर वजन मशीन तथा खिलौना क्रय करने एवं अति कुपोषित बच्चों को एन0आर0सी0 में भर्ती कराने का निर्देश दिया। माडल आंगनबाड़ी एवं पोषण वाटिका के लिये स्थलों के चयन के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मानव सम्पदा पोर्टल की फीडिंग एवं जनपद/ब्लाक स्तर पर टास्क फोर्स की टीम के माध्यम से स्कूलो की मानीटरिंग कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को नगर पालिका /नगर पंचायत के स्कूलों की सूची को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया कि जिससे कायाकल्प योजना के अन्तर्गत स्कूलो में कार्य कराया जा सके।
इस बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभांगी कुलकर्णी तथा समस्त सी0डी0पी0ओ0 एवं खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)