Sat. Feb 1st, 2025

प्रतिबंधित कैप्सूल/नशीली दवा के साथ पुलिस की संयुक्त टीम ने 01अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

blank

जनपद सिद्धार्थनगर/दिनांक 01 फरवरी 2025

प्रतिबंधित कैप्सूल/नशीली दवा के साथ थाना लोटन पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

थाना लोटन पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा दो गत्तो मे 660 पत्तों से 15,840 कैप्सूल प्रतिबंधित नशीली दवा SPAS PROX मूल्य करीब ₹ 1,32,660/- के साथ 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद।

डॉ0 अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व प्रतिबंधित नशीली दवा की बरामदगी के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में व अरूणकान्त सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, के कुशल पर्यवेक्षण में राजेश कुमार गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक लोटन के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 31.01.2025 को थाना लोटन पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम धरमौली नहर पुल के पास से अभियुक्त नीरज सिंह पुत्र अनिल सिंह साकिन खडखोडा थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज को दो गत्ते मे कुल 66 पैकेट में 660 रैपर, एक रैपर में 24 कैप्सूल कुल 15840 कैप्सूल प्रतिबंधित नशीली दवा SPAS PROX कीमत 1,32,660 रूपए तथा साथ एक अदद मोटरसाइकिल प्लैटिना न0- UP56AW 6738 के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0- 07/2025 धारा- 8/21 NDPS Act पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर आज दिनांक 01.02.2025 को न्यायालय भेजा गया ।

अभियुक्त के कब्जे से बरामदगी का विवरण-दो गत्ते मे कुल 66 पैकेट में 660 रैपर, एक रैपर में 24 कैप्सूल कुल 15840 कैप्सूल प्रतिबंधित नशीली दवा SPAS PROX किमत 1,32,660 रूपए तथा साथ एक अदद मोटरसाइकिल प्लैटिना न0- UP56AW 6738 बरामद होना

गिरफ्तार करने वाली टीम: SSB निरीक्षक संदीप कुमार सिंह F समवाय,66 वी वाहिनी,उ0नि0 अनिरूद्ध सिंह थाना लोटन, उ0नि0 दिवाकर प्रसाद थाना लोटन, हे0का0 शैलेन्द्र यादव थाना लोटन,SSB आरक्षी कुमार अभिमन्यु कम्पनी F समवाय,66 वी वाहिनी,SSB आरक्षी सहदेव माझी कम्पनी F समवाय,66 वी वाहिनी,SSB आरक्षी विजय पासवान कम्पनी F समवाय, 66 वी वाहिनी,SSB आरक्षी त्रिभुवन कुमार कम्पनी F समवाय,66 वी वाहिनी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed