Tue. Apr 1st, 2025

प्रतिबंधित वन्य प्राणी दो मुंहा सर्प के साथ चार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पीआरओ सेल-सिद्धार्थनगर
दिनांक 03.04.2021

 प्रतिबंधित वन्य प्राणी दो मुंहा सर्प के साथ चार अभियुक्त को किया गिरफ्तारblank

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा* अपराध एवं अपराधियों के उन्मूलन के संबंध में चलाए गए अभियान के अंतर्गत सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण, प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के निर्देशन और तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ के कुशल नेतृत्व में दिनाँक: 02.04.2021 को सायंकाल 20.10 बजे, उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार कुँवर, प्रभारी चौकी कठेला, थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा हमराह हे.का. सुरेश वरुण, हे0.का0. रामस्वरूप, हे0.का0. अवधेश, का0. अखिलेश यादव, का0. रामसेवक व का0. पप्पू यादव के साथ संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान चार अभियुक्तों :-

1. कृष्णारक्षा उर्फ डब्ल्यू पुत्र विश्वनाथ निवासी आजादनगर थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर,

2. अरविंद कुमार पुत्र श्रीराम निवासी हुमायूंपुर मकान नंबर 448, रिफ्यूजी कॉलोनी थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर,

3. विजय कुमार पुत्र ध्रुव नारायण प्रसाद निवासी जंगल डुमरी नंबर 1, थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर,

4. मुकुल कुमार पांडे पुत्र प्रभात कुमार पांडे निवासी अलहदादपुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को थाना क्षेत्रान्तर्गत देवियापुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से प्रतिबंधित वन्य जीव दोमुंहा सर्प (two headed snake) एक अदद, (लंबाई करीब 47 इंच) और एक कार UP53-CN-3131 बरामद हुआ । पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि इस प्रकार के सर्पों को लोगों में भ्रांति फैलाकर कि इस प्रकार के सर्पो को आसपास रखने से धनधान्य की संपन्नता और विपत्तियों के निवारण की शक्ति में वृद्धि होती है तथा इनसे कैंसर जैसी बीमारी का उपचार भी किया जाता है, छल करते हुए महंगे से महंगे दामों पर विक्रय किया जाता है । इस सर्प की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुमानित कीमत करीब साठ लाख रुपये बताई जा रही है । चूंकि इस प्रकार के सर्प वन्य जंतु हैं और वह विधिक प्रावधानों के अनुसार प्रतिबंधित वन्य जंतुओं की श्रेणी में आते हैं, इसलिए नियमानुसार वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण को बुलवाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामले में थाना स्थानीय पर मु.अप.संख्या: 67/21 धारा 9,27,51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व धारा 420 IPC पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता विवरण-*
1. कृष्णारक्षा उर्फ डब्ल्यू पुत्र विश्वनाथ निवासी आजादनगर थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर,
2. अरविंद कुमार पुत्र श्रीराम निवासी हुमायूंपुर मकान नंबर 448, रिफ्यूजी कॉलोनी थाना गोरखनाथ गोरखपुर,
3. विजय कुमार पुत्र ध्रुव नारायण प्रसाद निवासी जंगल डुमरी नंबर 1, थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर,
4. मुकुल कुमार पांडे पुत्र प्रभात कुमार पांडे निवासी अलहदादपुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)

Related Post