Thu. Jan 30th, 2025

प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रा0पं0 में आ रही समस्याओं को लेकर dypt CM व पंचायतीराज मंत्री को सौंपा “26 सूत्रीय मांग पत्र”

blank

लखनऊ- 29 जुलाई 2024

प्रदेश अध्यक्ष के के पांडे” के नेतृत्व में ग्रा0पं0 में आ रही समस्याओं को लेकर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व पंचायतीराज मंत्री से मिलकर सौंपा “26 सूत्रीय मांग पत्र”

“ग्राम विकास आयुक्त मनरेगा के साथ 16 सूत्रीय मांग पत्र” पर हुई लंबी वार्ता- प्रदेश अध्यक्ष के के पांडे

लखनऊ। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के “राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र भूषण पांडे” के दिशा निर्देश पर उत्तर प्रदेश के “प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे” के साथ एक प्रतिनिधि मंडल ने आज लखनऊ में प्रदेश के “उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक” के साथ और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पंचायत राज मंत्री “ओम प्रकाश राजभर” के साथ ग्राम पंचायत में आ रही सभी समस्याओं को एकत्रित कर “26 सूत्रीय मांग पत्र” बनाकार उनके समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसी के साथ “ग्राम विकास आयुक्त मनरेगा के साथ 16 सूत्रीय मांग पत्र” पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई, जिसमें जल्द ही बड़े बदलाव किए जाने पर सहमति बनी है। “राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रभूषण पांडे” ने 30 अगस्त को भदोही में पंचायत राज मंत्री को “प्रधान संवाद सम्मेलन” के लिए आमंत्रित किया है। वहीं “जनपद बुलंदशहर” के लिए भी कार्यक्रम प्रस्तावित है उसको लेकर भी जल्द तारीखों को निर्धारित किया जाएगा।

गौरव जयराम राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय प्रधान मुखिया सरपंच संघ/राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन/ 8755508597

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *