Wed. Jan 1st, 2025

प्रदेश अध्यक्ष के.के पाण्डेय ने मनरेगा के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सौपने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय को लिखा पत्र

blank

blank

blank

लखनऊ/दिनाँक 27 सितंबर 2023

प्रदेश अध्यक्ष के.के पाण्डेय ने मनरेगा के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सौपने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय को लिखा पत्र

लखनऊ। पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन उ0प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेय ने ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के सचिव से विनम्रता पूर्वक आग्रह किया है कि उत्तरप्रदेश के समस्त ग्राम पंचायतों को मनरेगा के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार देने हेतु लिखा पत्र..

ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेय ने अनुरोध किया है कि सरकार के द्वारा सही समय पर विकास कार्य पूरा हो सके, इसके लिए ग्राम विकास संबंधी महत्वपूर्ण निम्न 03मांगो को स्वीकार करने की कृपा करें..

1) उत्तरप्रदेश में ग्राम प्रधान विवेकाधीन कोष को शीघ्रातिशीघ्र स्थापना किया जाए,ताकि धन के अभाव में गांव का विकास बाधित न हो, सही समय पर सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का धरातल पर उसका क्रियान्वयन हो सके.

2) उत्तरप्रदेश में पर्यावरण एवं वाटर रिचार्ज को दुरुस्त रखने हेतु नवीन तालाबों का सृजन, पुराने तालाबों के अंदर मिट्टी व कचरा इकट्ठा हो जाने से उथल हो गए हैं उनका जीर्णोद्धार एवं गहरीकरण कराया जाए। पानी को इनलेट आउटलेट करने हेतु ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव/अनुरोध पर सीधे धन ग्राम पंचायत के खातों में स्वीकृति प्रदान की जाए.

3) ग्राम विकास संबंधी कार्ययोजना के साक्षेप ही ग्राम पंचायत को धन आवंटित किया जाए।

प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेय ने ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के सचिव से पत्र में लिखा है कि 15दिसंबर 2020 को आयोजित “पंचायत उत्कर्ष समारोह लखनऊ” में मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा उपरोक्त घोषणा प्रदेश के सभी ग्राम प्रधानों के समक्ष की गई थी,आपसे अनुरोध है कि मुख्यमंत्री उ0प्र0 के द्वारा की गई घोषणा भारत सरकार से संबंधित है। संगठन द्वारा कई बार इस संबंध में अनुरोध किया गया है। उत्तरप्रदेश के समस्त प्रधानों के सामूहिक अनुरोध के दृष्टिगत रखते हुए उ0प्र0 के मनरेगा के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार ग्राम पंचायतों को सौंपने की कृपा करें। आपसे विनम्र आग्रह है कि कृपया कृत कार्यवाही से संगठन को भी अवगत करने की कृपा करें…

भवदीय:–प्रधान संगठन प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे…

सेवा में प्रेषित प्रतिलिपि:–
एस.पी. गोयल, अपर मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन को सूचनार्थ एव उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित..

Related Post