लखनऊ: 02 अप्रैल 2025
प्रदेश अध्यक्ष के0के0 पाण्डेय ने कैविनेट मंत्री पंचायती राज मंत्रालय,भारत सरकार को 05 सूत्रीय मांगपत्र का भेजा ईमेल
लखनऊ: राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे ने राजीव रंजन सिंह (ललनसिंह) कैविनेट मंत्री पंचायती राज मंत्रालय,भारत सरकार नई दिल्ली को ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश के हितों के दृष्टिगत ईमेल भेजकर मांग किया है कि कृपया निम्नलिखित विंदुओं को संज्ञान में लेने का कष्ट करें।
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन कौशल किशोर पांडे ने कैबिनेट मंत्री से विनम्रता पूर्वक सादर अनुरोध व निवेदन किया है कि ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश आपकी सेवा में 05 सूत्रीय मांग पत्र प्रस्तुत करता है, कृपया ग्राम पंचायतों के हितों को ध्यान में रखते हुए स्वीकार करने की कृपा करें,तथा कृपया कृत कार्यवाही से संगठन को भी अवगत कराने की कृपा करे।
1) कोविड महामारी काल के समय ग्राम पंचायतों में विकास कार्य वाधित रहा, कृपया राजस्थान सरकार की तर्ज पर ग्राम प्रधानों को उत्तरप्रदेश में भी कम से कम एक वर्ष काम करने का अलग से मौका प्रदान करने हेतु ।
2) उत्तर प्रदेश में 73वाँ संविधान संशोधन लागू करने हेतु।
3) उत्तर प्रदेश के ग्राम पंचायतों में केन्द्रीय वित्त तथा राज्य विन्त में की गयी कटौती समाप्त कर पूर्ण धन राशि पिछली ग्राम पंचायतों को प्रदान कराने हेतु ।
4) ग्राम पंचायतों को उत्तर प्रदेश में कार्ययोजना के अनुरूप बजट प्रदान कराने हेतु ।
5) उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतों के मानदेय व विजली के विल आदि के लिये अलग से मद स्थापित किया जाए ।
भवदीय:- कौशल किशोर पाण्डेय/ग्राम प्रधान संगठन उ0.प्र0