लखनऊ: 29 दिसंबर 2024
प्रदेश अध्यक्ष केoकेo पांडे ने कोविड के दौरान विकास कार्य बाधित होने के कारण प्रधानों का कार्यकाल 02साल बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री उ0प्र0 को लिखा पत्र
लखनऊ: राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को निवेदन पूर्वक पत्र लिखकर मांग किया है कि ग्राम पंचायत चुनाव के बाद शुरुआत के 02साल कोरोना के दृष्टिगत ग्राम पंचायतों का विकास कार्य पूरी तरह से बाधित रहा। कोविड (कोरोना) जैसी भयंकर महामारी के दौरान ग्राम प्रधानो द्वारा ग्राम पंचायतों में बहुत महत्वपूर्ण मुख्य भूमिका निभाई गई थी,किंतु ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान को कोविड के समय विकास कार्य करने का 2साल तक पूरा समय नहीं मिला!!जो उन्हे मिलना चाहिए था!!प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ग्राम प्रधान संगठन सरकार का और सरकार के द्वारा जारी विकास कार्य से जुड़ी समस्त जनकल्याणकारी नीतियों का समर्थन करता है।
राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से निवेदन पूर्वक आग्रह किया है कि उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए वर्तमान ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान को अधिक संसाधनों व क्षमता के साथ उनका कार्यकाल 02साल बढ़ाकर 2027 तक करने की कृपा करें। ताकि शिद्दत के साथ कोरोना कार्यकाल के 2साल के छूटे हुए अधूरे विकास कार्य वर्तमान प्रधान के द्वारा पूरे हो सके। कृपया आपसे अनुरोध है कि कृति कार्यवाही से संगठन को भी अवगत कराने का कष्ट करें।
भवदीय:-
कौशल किशोर पांडे
राष्ट्रीय पंचायती राज
ग्राम प्रधान संगठन
प्रदेश अध्यक्ष (उ0प्र0)
प्रतिलिपि:- महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश।