प्रदेश की योगी सरकार ने उ0प्र0 निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण तय करने के लिए गठित किया आयोग
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण तय करने के लिए 5 सदस्यीय टीम बनाकर आयोग का गठन कर दिया है। बीते मंगलवार को ही हाई कोर्ट ने योगी सरकार से जल्द निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया है।
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रदेश की योगी सरकार ने 5 सदस्यीय टीम बनाकर आयोग का गठन कर दिया है। इस आयोग में रिटायर्ड जज राम अवतार सिंह, रिटायर्ड आई.ए.एस चोब सिंह, रिटायर्ड आई.ए.एस महेंद्र कुमार, भूतपूर्व अपर विधि परामर्शी संतोष विश्वकर्मा और पूर्व जिला जज बृजेश सोनी शामिल हैं।
आपको बता दें कि बीते दिनों हाई कोर्ट ने योगी सरकार को बिना ओबीसी आरक्षण लागू किए निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने के लिए कहा था। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया था कि वह आरक्षण तय करने के लिए जल्द ही आयोग का गठन करेंगे। बिना आरक्षण के यूपी में निकाय चुनाव नहीं कराए जाएंगे।