दिनाँक 03 अगस्त 2022
प्रदेश के 100 चयनित आकांक्षात्मक विकास खंडों से प्रत्येक आकांक्षात्मक विकास खंड में हम एक युवा को–’मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम’ के अंतर्गत तैनात करने जा रहे हैं: UPCM योगी…
सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के 100 विकास खण्ड आकांक्षा विकास खण्ड के रूप में चयनित हैं। प्रत्येक आकांक्षा विकास खण्ड में 01 लाभार्थी का चयन किया जाना है। मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को सरकार के साथ नीति, प्रबन्धन, क्रियान्वयन, अनुश्रवण के कार्यों में सहभागिता का विशिष्ट अवसर प्रदान करना है। मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, वन, बैंकिंग आदि क्षेत्रों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों/शोधार्थियों का चयन किया जायेगा। कार्यक्रम में चयन हेतु अभ्यर्थियों को नियोजन विभाग की वेबसाइट पर आनलाईन आवेदन करना होगा।
अभ्यर्थियों हेतु पात्रता प्रमुख संस्थानों/विश्वविद्यालयों से प्रथम श्रेणी या न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक अथवा उच्च शिक्षा, हिन्दी (देवनागरी लिपि) भाषा बालने व लिखने में कुशलता, अभ्यर्थियों को फील्ड वर्क में कार्य करने का इच्छुक होना अनिवार्य है। आवेदन हेतु आयु सीमा आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि को उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के अन्तर्गत चयनित विद्यार्थी/शोधार्थी को पारिश्रमिक के रूप में रू0 30000 प्रतिमाह की दर से भुगतान किया जायेगा। शोधार्थी को पारिश्रमिक के अतिरिक्त क्षेत्र भ्रमण हेतु रू0 10000 प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा। विभागीय योजनाओं/कार्यों हेतु टैबलेट क्रय करने हेतु रू0 15000 एकमुस्त उपलब्ध कराया जायेगा। विस्तृत जानकारी नियोजन विभाग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
उक्त आशय की जानकारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सच्चिदानन्द ने अपने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है।