सिद्धार्थनगर: दिनांक 25 मार्च 2025 सिद्धार्थनगर
प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एण्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस टीम ने स्टाल लगा कर महिलाओं/बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया
एण्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस टीम सि0न0 ने लोहिया कला भवन मे प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर स्टाल लगा कर विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर से जुड़ी बातों के बारे में जानकारी दी.
डॉ0 अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 25.03.2025 को एण्टी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा लोहिया कला भवन मे प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पर स्टाल लगा कर महिलाओं/बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण के तहत जानकारी देते हुए सरकारी योजनाओं संबंधी बातों के बारे में जानकारी दी गई,मिशन शक्ति फेज 5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर 1090 वुमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 112 पुलिस हेल्प लाइन, 1098 चाईल्ड लाइन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
एण्टी रोमियों टीम-म0उ0नि0 मीरा चौहान प्रभारी एंटी रोमियो स्क्वाड,महिला मुख्य आरक्षी मधु भारती,महिला मुख्य आरक्षी सुनीता यादव, आरक्षी श्रीप्रकाश चौरसिया।