सिद्धार्थनगर: 25 मार्च 2025
प्रदेश सरकार के सेवा,सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8वर्ष पूर्ण होने पर डीएम की अध्यक्षता में शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन हुआ
जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शैक्षिक संगोष्ठी के आयोजन में पीएमश्री पत्रिका का विमोचन, छात्र-छात्राओं को नवीन सत्र की पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया
सिद्धार्थनगर: प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीप्रकाश सिंह की उपस्थिति में बेसिक शिक्षा विभाग की शैक्षिक संगोष्ठी एवं निपुण विद्यालय सम्मान समारोह का कार्यक्रम लोहिया कला भवन में आयोजन सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके पश्चात स्कूली शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत,निपुण गीत,कविता पाठ की प्रस्तुती की गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शिक्षकों/शिक्षिकाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि सबसे कठिन काम अध्यापक का है अध्यापक कठिन परिश्रम करते हैं,उसका परिणाम निपुण लक्ष्य प्राप्त हुआ है। आप लोग ईमानदारी से गुणवत्तापूर्पक बच्चों को शिक्षा प्रदान करेगें इसके साथ ही साथ अध्यापकगण बच्चों के घर-घर जाकर उनके अभिभावक को शिक्षा का महत्व समझायें। हमें और अपको अभी मेहनत करनी होगी तभी 100 प्रतिशत निपुण स्कूल बन सकेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने कहा कि अध्यापक के मेहनत से जनपद के बच्चों का निर्माण हो रहा है। अध्यापक के पढ़ाये हुए बच्चे उच्च पदों पर आसीन हो रहे हैं।
जिलाधिकारी द्वारा पीएमश्री पत्रिका का विमोचन, छात्र-छात्राओं को नवीन सत्र की पाठ्य पुस्तकों का वितरण, एसआरजी एवं एआरपी को प्रशस्ति पत्र का वितरण,निपुण विद्यालय के प्रधानाध्यापक/इंचार्ज प्रधानाध्यापक को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।