Thu. Mar 27th, 2025

प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

blank

सिद्धार्थनगर: 27 मार्च 2025

प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया

सिद्धार्थनगर: प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन लोहिया कला भवन में किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। मेरे द्वारा जनपद में आयोजित होने वाले बीएचएनडी सत्र का निरीक्षण किया जाता है, जिसमें और सुधार किये जाने की आवश्यक्ता है।

जिलाधिकारी ने अपील किया कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा व एएनएम आपस में मिलकर कार्य करें। बीएचएनडी के एक दिन पूर्व घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं व बच्चों को स्वास्थ्य जांच हेतु बीएचएनडी सत्र पर बुलायें। बीएचएनडी सत्र त्यौहार के रूप में आयोजित करें जिसमें जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को आमंत्रित कर गोदभराई, अन्नप्राशन व पोषाहार का वितरण करायें। सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री सैम-मैम बच्चों, कम वजन वाले बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का रजिस्टर में अंकन करें। एचआरपी महिलाओं को चिन्हित करना बहुत महत्वपूर्ण है। किसी भी एचआरपी महिला व कुपोषित बच्चों की जान न जाने पाये, इसके लिए निरन्तर उनकी मानीटरिंग करते हुये उचित सलाह दें आवश्यक्ता पड़ने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज भी करायें। पोषण ट्रैकर पर डाटा समय से व सही फीड करायें,जिला प्रशासन आपके साथ खड़ा है।

इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बीएचएनडी सत्र पर आधारित लघु नाटक की प्रस्तुति की,मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त पीडी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, समस्त सीडीपीओ, समस्त सुपरवाइजर व आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित थी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *