सिद्धार्थ नगर / दिनाँक-27/06/2021
प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना के नियंत्रण हेतु 18 साल से कम आयु के बच्चों को कोरोना मेडिसिन किट वितरण किया गया
सरकार द्वारा कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार ने इतनी बड़ी (आवादी) जनसंख्या वाले प्रदेश में कोविड 19 की दूसरी लहर को जिस तरह काबू करते हुए सराहनीय कार्य किया है।
उसी का परिणाम है कि आज 18 साल से कम आयु के बच्चों को मुफ्त कोरोना मेडिसिन किट के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्रम एवं सेवायोजन तथा जिला प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह द्वारा किया गया ।
उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिस तरह प्रदेश में कोरोना ने प्रदेश की जनता को अपना शिकार बनाया उसको नियंत्रित करने के लिए प्रदेश के योगी सरकार ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया, लोगो को टीका लगवाने के लिए घर घर जाकर जागरूक करने का कार्य किया। जिसका परिणाम यह हुआ कि आज प्रदेश में 18 साल से लेकर उसके ऊपर के लोगो को कोरोना का टीका लग रहा है, कोरोनो के दूसरी लहर के नियंत्रण में आने के बाद सरकार अब अपनी तरफ से कोई चूक नही करना चाहती है ।
इसी लिए 0 से 15 साल के बच्चों को कोरोना मेडिसिन किट का वितरण किया गया। जिससे तीसरी लहर में बच्चों को किसी तरह का कोई नुकसान न हो स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है, तीसरी लहर को देखते हुए सतर्कता से काम किया जा रहा है विशेषज्ञो के अनुसार तीसरी लहर में बच्चों को ज्यादा खतरा होने की संभावना है इस को ध्यान में रखते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सक्रिय है।
( News 17 india editer in chif vijay kumar mishra…)