Thu. Feb 6th, 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय किस्त की धनराशि उ0प्र0 के 06 लाख 10 हजार लाभार्थियों को 2691 करोंड़ रूपयेे किया गया अंतरित

सिद्धार्थनगर 20 जनवरी 2021

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय किस्त की धनराशि उ0प्र0 के 06 लाख 10 हजार लाभार्थियों को 2691 करोंड़ रूपयेे किया गया अंतरितblank blank blank blank blank

प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय किस्त की धनराशि के सिंगल क्लिक के माध्यम से ऑनलाइन अन्तरण कार्यक्रम में उ0प्र0 के 06 लाख 10 हजार लाभार्थियों को 2691 करोंड़ रूपयेे अंतरित किया गया। एनआईसी सिद्धार्थनगर में विधायक कपिलवस्तु श्याम धनी राही, विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी,सांसद प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा, परियोजना निदेशक सिद्धार्थनगर की उपस्थिति में जनपद सिद्धार्थनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 10025 लाभार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय किस्त की धनराशि रू0 5327.30 लाख अन्तरित की गयी। माननीय विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि एस0पी0- अग्रवाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 09 लाभार्थी उषा देवी जगदीशपुर राजा विकास खंड नौगढ,राधिका जगदीशपुर राजा विकास खंड नौगढ,गोरखनाथ जगदीशपुर राजा विकास खंड नौगढ, मालती जगदीशपुर राजा विकास खंड नौगढ, विशंभर बसौनी विकास खंड नौगढ, सीला बसौनी विकास खंड नौगढ, सकीना बसौनी विकास खंड नौगढ, मनीषा बचड़ा बचड़ी विकास खंड नौगढ, आरती बचड़ा बचड़ी विकास खंड नौगढ़ को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post