Fri. Jan 31st, 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में चाभी दिया गया

blank

सिद्धार्थनगर 17 सितम्बर 2024

पीएम मोदी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में चाभी दिया गया

परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि डीबीटी के माध्यम से अब तक विभिन्न नगर निकायों में कुल 22,202 लाभार्थियों को प्रथम किश्त,21,592 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त व 18,056 लाभार्थियों को तृतीय किश्त डीबीटी के माध्यम से सीधे खाते में दी जा चुकी है।

भुवनेश्वर,उड़ीसा में प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत विगत 06 माह में बी०एल०सी० घटक में पूर्ण किये गये आवासों के लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराये जाने के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल,विधायक,कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाध्यक्ष, भा0ज0पा0 कन्हैया पासवान, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में देखा गया,इस अवसर पर जनप्रतिधिगण को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।

सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को आवास की चाभी दी जा रही है। प्रधानमंत्री का सपना है कि हमारे देश में सबके पास अपना पक्का घर हो। सभी पात्र लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है। डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में सीधे धनराशि प्रेषित की जा रही है।

विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने कहा कि जिसके पास अपना घर नही है पीएम मोदी द्वारा उनको प्रधानमंत्री आवास देकर अपना घर दिया जा रहा है। सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश के गरीब लोगो को लाभ दिया जा रहा है, प्रधानमंत्री द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने हेतु स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा जा रहा है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और मजबूत हो। महिलाओं के प्रति सरकार संवेदनशील है। जिन पात्र लोगो को आवास नही मिला है वे अपना रजिस्ट्रेशन करा ले।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 10 लाभार्थियों श्रीमती रंजना देवी पत्नी श्रीदर्शन, बलुरी भीमापार, श्री राजेश पुत्र भगवानदास, जगदीशपुर, श्रीमती कान्ती पत्नी वीरेन्द्र, भीमापार, श्रीमती प्रेमा पत्नी श्री जयराम, जगदीशपुर, श्रीमती साधना पत्नी चन्दन रेहरा, नन्दू पुत्र श्री पूर्णवासी, रेहरा, श्रीमती मीना पत्नी संतोष विजय नगर, श्रीमती अनीता पत्नी चन्द्रशेखर रेहरा, श्रीमती सुशीला पत्नी विक्की विजय नगर, श्रीमती गीता पत्नी रामनयन बलुरी भीमापार, अंशु यादव पुत्र संतोष, जगदीशपुर, श्रीमती माया पत्नी रामशंकर, भीमापार को जनप्रतिनिधिगण द्वारा आवास की चाभी दिया गया।

परियोजना अधिकारी डूडा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद सिद्धार्थनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत विभिन्न नगर निकायों में अब तक कुल 22202 लाभार्थियों को प्रथम किश्त, 21592 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त व 18056 लाभार्थियों को तृतीय किश्त दिया जा चुका है।

उक्त योजना के अन्तर्गत विगत 06 माह में कुल 4995 लाभार्थियों का आवास कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। जिसमें नगर पालिका परिषद बॉसी में 385, नगर पंचायत बढ़नी बाजार में 33, नगर पंचायत बढ़नी चॉफा में 436, नगर पंचायत भारत भारी में 327, नगर पंचायत बिस्कोहर में 223, नगर पंचायत डुमरियागंज में 497, नगर पंचायत इटवा में 819, नगर पंचायत कपिलवस्तु में 812, नगर पंचायत शोहरतगढ़ में 375, नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर में 1000, व नगर पंचायत उसका बाजार में 88 लाभार्थियों का आवास पूर्ण कराया गया है।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, परियोजना अधिकारी डूडा सुनीता सिंह,प्रधानमंत्री आवास (शहरी) के लाभार्थी व अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *