सिद्धार्थनगर 17 सितम्बर 2023
प्रधानमंत्री के 73वें जन्मदिन एवं विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर मंत्री ए0के0शर्मा ने टूल किट व चेक का वितरण किया गया.
सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री मोदी के 73वें जन्मदिवस एवं विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर मंत्री, नगर विकास, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री ए0के0शर्मा की अध्यक्षता एवं सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर गोविन्द माधव, जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में जनपद के कामगारों (विश्वकर्मा समाज) को टूल किट वितरण कार्यक्रम लोहिया कला भवन में सम्पन्न हुआ। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस एवं विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर मंत्री, नगर विकास, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री ए0के0शर्मा ने उपस्थित लोगों को बधाई दिया।
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस एवं विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर उपस्थित विश्वकर्मा समाज के कामगारों/हस्तशिल्पियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा विश्वकर्मा समाज के कामगारों/हस्तशिल्पियों के उत्थान के लिए बजट दिया जा रहा है जिससे उनके हुनर को गति मिली है।
मंत्री ए0के0 शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के कम पढे लिखे कामगारों/हस्तशिल्पियों को प्रमाण देने की आवश्यक्ता नहीं है उनका कार्य ही प्रमाण है। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत प्रशिक्षण दिलाकर उनके हुनर को बेहतर बनाने के साथ प्रमाण-पत्र, निःशुल्क टूल किट उपलब्ध कराया जा रहा है। विदेशों से लोग भारत के प्रमुख स्थलों में घूमने नहीं आते बल्कि शिल्पकारों/कारीगरों के कलाकृति को देखने आते हैं। प्रधानमंत्री द्वारा सभी की भावनाओं का ख्याल है जिसके लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है।
सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत की दिशा व दशा को बदलने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व गुरू बनने की ओर अगसर है जिसका परिणाम हम लोगों के सामने है। आज अमेरिका, रूस, जापान आदि देश भारत की सराहना करते हुए नहीं थक रहे। उन्होने कहा कि पहले हमें गांवो से ही पत्तल, कुल्हड़, कुर्सी मेज, कृषि औजार आदि मिल जाते थे, क्योंकि गांव में ही कुम्हार,बढ़ई, दर्जी, लुहार, होते थे आज जो विलुप्त होता जा रहा है। उसको प्रधानमंत्री द्वारा उनके हुनर को मुख्य घारा में लाकर उनको रोजगार के अवसर प्रदान करने का कार्य किया है। जिससे उनको उनके हुनर का उचित मूल्य भी प्राप्त होगा। विश्वकर्मा समाज के कामगारों/हस्तशिल्पियों को आज निःशुल्क टूल किट तथा सहायता राशि के माध्यम से अपने हुनर से अच्छा कार्य करके जनपद सिद्धार्थनगर को नई उचाईयों पर ले जाने का कार्य करेंगे। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस एवं विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सभी को बधाई दिया गया।
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर गोविन्द माधव ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिल रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कोरोना महामारी में निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया गया कि जिससे हमारे देश का कोई भी गरीब परिवार भूखा न रहे, सभी गांवों में विद्युतीकरण, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निःशुल्क इलाज, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत जनपद के कुशल कारीगरों के हुनर को निखारने का कार्य किया गया है जिसके लिए निःशुल्क टूल किट के माध्यम से रोजगार करके अपने उत्पाद से अच्छी आय प्राप्त करें। इस योजना के तहत 18 ट्रेडों में प्रशिक्षण देकर तथा बैंको के माघ्यम से कम व्याज दर पर रोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
ओडीओपी0 के तहत चयनित जनपद का कालानमक व अन्य उत्पादों को ब्रांड के रूप में विकसित करने के लिए प्रयास किया जा रहा है जिससे उत्पादों को अपने देश के बाहर भी बिक्री किया जा सके जिसके माध्यम से लोगों को अच्छी आय प्राप्त हो सके।
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस एवं विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा यशोभूमि कन्वेंशन सेन्टर का उद्घाटन किया गया। जिसका सजीव प्रसारण लोहिया कलाभवन में मंत्री, नगर विकास, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री ए0के0शर्मा एवं सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर गोविन्द माधव, जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार व लाभार्थियों द्वारा देखा गया।
प्रधानमंत्री के 73वें जन्मदिवस एवं विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर मंत्री, नगर विकास, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री ए0के0शर्मा द्वारा सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर गोविन्द माधव, जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में जनपद के कामगारों (विश्वकर्मा समाज) को टूल किट एवं स्वरोजगार के लिए स्वीकृत ऋण का चेक वितरित किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डी0सी0एन0आर0एल0एम0 योगेन्द्र लाल भारती, डी0सी0 मनरेगा रविशंकर पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग दयाशंकर, पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, एस0पी0 अगवाल व लाभार्थीगण उपस्थित थे।