सिद्धार्थनगर 02 अगस्त 2021
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत जिलाधकारी दीपक मीणा ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश…
News 17 india.in-02/08/2021
दिनांक 05 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में लोहिया कलाभवन में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी नोडल अधिकारियों उनके ड्यिूटी की सूचना मिल जानी चाहिए। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अन्न महोत्सव भव्य रूप से मनाया जायेगा। वहां पर लाभार्थियों को प्रति लाभार्थी 02 किग्रा0 चावल, 03 किग्रा0 गेहूॅ दिया जाना है। राशन की दुकान पर एल0ई0डी0/टी0वी0 के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार का लाइव प्रसारण दिखाया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक उचित दर दुकानो पर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करना सुनिश्चित करे।
कार्यक्रम की सफलता हेतु ग्राम स्तरीय कर्मचारियों तथा स्वयं सहायता समूह और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भी सहायता ली जाए,उचित दर दुकानो पर कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अवश्य करे तथा जिस जगह अनाज वितरण होना है उस जगह की साफ सफाई पहले से सुनिश्चित करा ले। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी तथा जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिया कि 04 अगस्त 2021से पूर्व प्रत्येक दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चत करे।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्त, उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप, डुमरियागंज त्रिभवन, इटवा उत्कर्ष रीवास्तव, शोहरतगढ़ शिवमूर्ति सिंह, पी0डी0 सन्त कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।