प्रधानमंत्री बोले, सौभाग्य उस दिन होगा जब सिद्धार्थनगर पिछड़ों की सूची से होगा बाहर
इटवा से भाजपा विधायक सतीशचंद्र द्विवेदी को पीएम नरेंद्र मोदी ने किया फोन
लखनऊ। आज सुबह लगभग 11 बजे का समय सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से भाजपा विधायक डॉ. सतीशचंद्र द्विवेदी गोरखपुर से अपने परिवार के साथ अयोध्या दर्शन के लिए निकलने वाले थे कि इसी बीच फोन की घंटी बजती है। और आवाज,दिल्ली पीएम हाउस से बोल रहा हूं, प्रधानमंत्री nजी बात करेंगे। कुछ ही क्षण में आवाज आती है, ‘सतीश जी नमस्कार! कैसे हो। डॉ. द्विवेदी ने पीएम को प्रणाम करते हुए कहते हैं आपकी कृपा है। उसके बाद बात आगे बढ़ती है। प्रधानमंत्री जी सतीश द्विवेदी को ज्योतिबा फुले की जयंती की शुभकामनाएं देते हैं और क्षेत्र के हाल चाल के बारे में पूछते हैं..द्विवेदी ने पीएम मोदी का आभार जताते हैं कि केंद्र सरकार ने सिद्धार्थनगर को भी उन पिछड़े जिलों में शामिल किया है जिनके विकास के लिए विशेष परियोजनाएं बनी हैं। विधायक ने कहा, जिले को विशेष सूची में शामिल करना हमारा सौभाग्य है। इस पर पीएम बोले, ‘सौभाग्य उस दिन होगा जब सिद्धार्थनगर पिछड़े जिलों की सूची से बाहर होगा। इस काम में जुटो।
ग्राम स्वराज अभियान में हिस्सेदारी निभाएं,प्रधानमंत्री ने आंबेडकर जयंती 14 अप्रैल से 5 मई तक केंद्र सरकार की तरफ से देश में चलाए जाने वाले ग्राम स्वराज अभियान में सांसदों और विधायकों की सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। कहा कि जिन गांवों में दलितों की आबादी 50 प्रतिशत से अधिक है, पार्टी के लोग वहां रात्रि प्रवास करें और लोगों को दलितों के लिए किए गए कामों की जानकारी दें।
पीएम ने कहा कि देश के जिन 115 पिछड़े जिलों को महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए चयनित किया गया है। उनमें आधारभूत सुविधाओं के साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं, सभी के लिए आवास व शौचालय, सभी गांवों का विद्युतीकरण,सबको शुद्ध पेयजल तथा रोजगार सृजन के काम करके जिले को आगे बढ़ाए। पीएम मोदी ने द्विवेदी को किसानों की आय दोगुनी करने के लिए चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी विधायकों को किसानों को इस बारे में जागरूक करना चाहिए। पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डा सतीश द्विवेदी यूपी से भाजपा के ऐसे इकलौते विधायक हैं जिनसे पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात की है।