Mon. Mar 31st, 2025

प्रबोधन एवं ई-विधान व्यवस्था के जरिये आने वाले सत्र में नवनिर्वाचित सदस्यों की सहभागिता पूरे आत्मविश्वास के साथ होगी–विनय वर्मा

लखनऊ-दिनाँक-21 मई 2022

प्रबोधन एवं ई-विधान व्यवस्था के जरिये आने वाले सत्र में नवनिर्वाचित सदस्यों की सहभागिता पूरे आत्मविश्वास के साथ होगी–विनय वर्मा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम के समापन के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से उनके कार्यालय कक्ष में मिलकर, प्रबोधन एवं ई-विधान व्यवस्था के कुशल समापन हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। प्रबोधन कार्यक्रम के जरिए आने वाले सत्र में नवनिर्वाचित सदस्यों की सहभागिता पूरे आत्मविश्वास के साथ होगी साथ ही प्रबोधन के दौरान हमारे जैसे नव निर्वाचित सभी सदस्यों को विधानसभा में कार्यशैली,अनुशासन, क्षेत्र में जनता के लिए दृढ़ता एवं सेवाभाव से जनसेवक बने रहना।

विधायक विनय वर्मा ने कहा कि केंद्र एवम प्रदेश सरकार की नीतियों का उचित क्रियान्वन आदि अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों से अवगत होकर इन क्षेत्रों में अपना शत-प्रतिशत योगदान देने की प्रेरणा विश्वास व मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उत्तरप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल एवं सभी सम्मानित लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Related Post