मेरठ-उत्तरप्रदेश-25-10-020
प्रभारी चिकित्साधिकारी के पद पर पर तैनात डाॅ0 ऋतु सांगवान कोविड -19 महामारी से देश में फैलते संक्रमण व उससे बचाव के प्रति आम जनमानस को कर रही हैं जागरूक

प्रभारी चिकित्साधिकारी के पद पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय धनपुर (मेरठ) पर कार्यरत डाॅ0 ऋतु सांगवान कोविड – 19 महामारी से देश में फैलते संक्रमण के साथ ही चिकित्सालय पर आने वाले रोगियों को कोरोना महामारी के लक्षणों व उससे बचाव के प्रति जागरूक कर, शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक आयुर्वेदिक औषधि की जानकारी जनमानस को प्रदान करते हुए तथा लोगो को आयुर्वेदिक पौधों व जड़ीबूटियों और उनके प्रयोग करने के उपाय व ऐसी बीमारियों के बारे में जानकारी दी, जिनका आयुर्वेदिक पद्धति से आसान और निश्चित इलाज हो सकता है।
उत्थान फाउंडेशन के द्वारा प्रशस्ति पत्र दे कर उन्हें सम्मानित भी किया गया ।
कॉरोना वाइरस संक्रमण को रोकने के लिए जिलाधिकारी के आदेशानुसार दिनांक 24.04.2020 को कोविड़-19 के दृष्टिगत तबलीकी जमात (भारतीय/विदेशी) अथवा अन्य जमातियो /व्यक्तियों की संभावना के दृष्टिगत रखते हुए जनपद मेरठ में जिला मजिस्ट्रेट केआदेशानुसार नवनिर्मित अस्थाई कारागार सर छोटू राम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवम् टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी रोड (मेरठ) में कोविड़ -19 में बनाएं गए अस्थाई कारागार में क्वारांटाइन किए गए बंदियों को बिना रुके, बिना थके, चिकित्सा सेवा प्रदान कर रही है|
इस दौरान पिछले 6 महीने से उन्होंने कोई साप्ताहिक अवकाश नहीं लिया तथा सच्ची लगन से कोविड़ -19 रोगियों की सेवा कर रहीं हैं|
उन्होंने 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग का जीवन में महत्व बतलाते हुए कारागार में बंदियों को जागरूक किया, व योग डे चैलेंज में हिस्सा लिया।
औषधीय पौधारोपण मिशन -2020 के अंतर्गत दिनांक-04/07/20 को सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज मेरठ मे नवनिर्मित अस्थाई कारागार मे अश्वगंधा, नीम ,तुलसी ,आवंला आदि औषधीय पौधो का रोपण किया । साथ ही जेल कर्मीयो ने उन पौधों को समुचित देखभाल करने का संकल्प भी लिया। जिसके चलते वह आयुर्वेद विभाग और उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशंसा के पात्र भी बनी।
उनके योगदान की एडीजी राजीव सब्बरवाल ने भी अपने निरीक्षण के दौरान काफी प्रशंसा की थी |
उन्होंने आयुष मिशन द्वारा चलाए जा रहे कोविड -19 में विभिन्न कार्य क्षेत्र में भी अपनी सेवा दी |
उनकी सेवा के इस जज्बे को न्यूज17इंडिया सलाम करता है।