सिद्धार्थनगर 31 जुलाई 2023
बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक में मु0वि0अ0 ने19 मूलभूत सुविधाओं के संतृप्तीकरण की स्थिति की जानकारी ली
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि भ्रमणशील रहकर नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें
सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुईं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह भ्रमणशील रहकर नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें।
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हित कर नामांकन कराने तथा नवीन नामांकन के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया । विकासखंड वार परिवार सर्वेक्षण में प्रगति लाने के साथ-साथ दिव्यांग बच्चों को चिन्हित करते हुए नामांकन कराने का निर्देश दिया गया।
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने यह भी कहा कि विद्यालयों में स्मार्ट क्लास व अन्य माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाय। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 मूलभूत सुविधाओं से संतृप्तीकरण की स्थिति, निपुण लक्ष्य व अन्य विंदुओ की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की।
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों में शौचालय नही बना है वहां पर जल्द शौचालय बनवाने का निर्देश दिया। विद्यालयों में पढ़ रहे जिन छात्र/छात्राओ का आधार कार्ड नही बना है उनका बी.आर.सी. पर आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। सभी स्कूलों में बेंच, पेयजल, विद्युत, शौचालय, रैंप, बाउन्ड्रीवाल आदि पूर्ण होना चाहिए। यू-डायस पोर्टल पर 100 प्रतिशत फीडिंग पूर्ण करे।
इस बैठक में उपरोक्त अतिरिक्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।