प्रभारी न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायालय सभाकक्ष में संविधान की 72वीं वर्षगाठ का शपथ दिलाया गया…
दिनाँक-26/11/2021
भारत के संविधान की 72वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में दिनांक 26 नवम्बर 2021 को संविधान दिवस के अवसर पर समय 01.45 बजे जनपद न्यायालय सिद्धार्थनगर के सभाकक्ष में संविधान की प्रस्तावना का पठान।
आज दिनांक 26 नवम्बर 2021 को संविधान दिवस के अवसर पर जिला सूचना अधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा उपलब्ध कराये गये मोबाइल वैन के माध्यम से जनपद न्यायालय सिद्धार्थनगर परिसर में संविधान दिवस के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा प्रातः 11.00 बजे से संसद के केन्द्रीय कक्ष से भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।
तदोपरान्त आज दिनांक 26 नवम्बर 2021 दिन शुक्रवार को समय 01.45 बजे जनपद न्यायालय सिद्धार्थनगर के सभाकक्ष में 72वां संविधान दिवस का आयोजन शकील उर रहमान, प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में किया गया। शकील उर रहमान, प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को संविधान की प्रस्तावना का शपथ दिलाया गया।
उक्त अवसर पर प्रमोद कुमार सिंह-द्वितीय विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट), हिमांशु दयाल श्रीवास्तव अपर सत्र न्यायाधीश/एफ0टी0सी0-प्रथम, चन्द्रमणि पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर, शैलेश कुमार मौर्य मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थनगर, संदीप पार्चा सिविल जज सी0डि0 सिद्धार्थनगर, सौरभ ओझा सिविल जज जू0डि0 नौगढ सिद्धार्थनगर, सुश्री मनीषा गुप्ता न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थनगर, नवनीत कुमार सिंह सिविल जज जू0डि0 कक्ष सं0 (1) सिद्धार्थनगर एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में लिये गये फोटोग्राफ्स ई0मेल व व्हाटसअप के माध्यम से आपको उपलब्ध कराया जा रहा है, उक्त जानकारी चन्द्रमणि पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर द्वारा दी गयी।