सिद्धार्थनगर: 26 मार्च 2025
प्रभारी मंत्री ने बर्डपुर न0 4 में ₹38.47 लाख की लागत से निर्मित मिनी स्टेडियम का किया उद्घाटन
मिनी स्टेडियम बनने से किसान भाईयों के बच्चे खेल के मैदान में प्रैक्टिस करके जिले व देश का नाम रोशन करेंगे-अनिल राजभर
सिद्धार्थनगर: मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री अनिल राजभर,विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि रिंकू पाल, जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0, पुलिस अधीक्षक डा0 अभिषेक महाजन, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में ग्राम पंचायत बर्डपुर न0 4 में धनराशि रू0 38.47 लाख की लागत से निर्मित स्व0 अटल विहारी वाजपेयी खेल मैदान का उद्घाटन किया। खेल मैदान में चेन्जिग रूम, दर्शक दीर्घा, ध्यान केन्द्र,ओपन जिम, शौचालय, बाउण्ड्रीवाल, बेंच, लाइट, पेन्टिंग/चित्रकारी आदि का कार्य कराया गया है।
मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि इस मिनी स्टेडियम से किसान भाईयों के बच्चे खेल का प्रैक्टिस कर सकते हैं। प्रैक्टिस करके जिले का व देश का नाम रोशन करेंगे। इसके साथ ही साथ भारत सरकार एवं प्रदेश की डबल इंजन की सरकार खिलाड़ियों के प्रति संवेदनशील है।
विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में खेल मैदान बनाने का कार्य कर रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी खेल में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर जनपद स्तर से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच सके। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डीसी मनरेगा संदीप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार,खण्ड विकास अधिकारी बर्डपुर विजय सिंह व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।