News 17 india. in 27 जुलाई 2021
प्रभारी मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग उ0प्र0 सरकार द्वारा विकाश खण्ड इटवा व शोहरतगढ़ में साइकिल वितरण किया गया…
पंजीकृत निर्माण श्रमिको के कक्षा-9 से कक्षा 12 उत्तीर्ण पुत्र/पुत्रियों हेतु संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत साइकिल वितरण कार्य में मुख्य अतिथि मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग उ0प्र0 सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य तथा जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव, पूर्व जिलाध्यक्ष लालजी त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में विकास खण्ड शोहरतगढ़, विकास खण्ड कार्यालय इटवा में साइकिल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
साइकिल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग उ0प्र0 सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को मुख्य विकास अधिकारी पुलकित ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मंत्रीजी ने कहा कि ऐसे सभी श्रमिक जो 18-60 वर्ष आयु के है और पंजीकरण के समय पिछले 12 माह में 90 दिनो तक निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया हो। निर्माण श्रमिक श्रम विभाग के जिला श्रम कार्यालय/जन सेवा केन्द्रों पर पंजीयन फार्म के साथ एक फोटो, आधार कार्ड और बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ निर्माण श्रमिक के रूप में गत 12 माह में 90 दिनो तक कार्य करने का प्रमाण-पत्र/स्वघोषणा सहित रू0 20 पंजीकरण शुल्क तथा रू0 20 एक वर्ष का अंशदान के साथ सम्पर्क करे। मंत्री जी ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं गांव के अन्तिम व्यक्ति तक पहुॅचाई जा रही है। मंत्रीजी ने कहा कि प्रदेश के समस्त मण्डलों में श्रमिको के बच्चों के पढ़ने के लिए अटल निःशुल्क विद्यालय योजना शुरू की जायेगी। मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग उ0प्र0 सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा विकास खण्ड शांहरतगढ़ में 25 छात्र/छात्राओं, विकास खण्ड इटवा में 25 छात्र/छात्राओं तथा विकास खण्ड भनवापुर में 25 छात्र/छात्राओं को साइकिल प्रदान किया गया। जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव ने उपस्थित लोगो को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा सभी पात्र लोगो को उज्ज्वला योजना, गांवों में विद्युतीकरण, कोरोना महामारी के दौरान रू0 1000 की सहायता राशि दिया गया। पंजीकृत श्रमिको के लड़का/लड़कियों की शिक्षा के लिए सहायता दी जा रही है।
मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने बताया कि मनरेगा योजना से लेकर सड़क निर्माण का कार्य कर रहे श्रमिको का पंजीकरण श्रम विभाग द्वारा किया जाता है। इसके अलावा जन सेवा कन्द्रो के माध्यम से श्रमिको का पंजीकरण किया जाता है। उन्होंने उपस्थित लोगो से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न जन कल्णकारी योजनाअेा का लाभ पात्र लाभार्थी को दिया जा रहा है।
विकास खण्ड शोहरतगढ़ में कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विजय कान्त चतुर्वेदी द्वारा किया गया । इसके पश्चात मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग उ0प्र0 सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता एवं जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में विकास खण्ड-शोहरतगढ़, इटवा में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग उ0प्र0 सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिको के कल्याण हेतु चलायी जा रही समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक समीक्षा की गयी। मंत्रीजी ने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0 सन्त कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी लीलाधर, संबधित खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।