Mon. Jan 6th, 2025

प्रयागराज मैराथन 2024 के सफल आयोजन में थ्रिल ज़ोन ने 1,200 धावकों को किया प्रेरित

blank

उ0प्र0,प्रयागराज/दिनांक 25 नवंबर 2024

प्रयागराज मैराथन 2024 के सफल आयोजन में थ्रिल ज़ोन ने 1,200 धावकों को किया प्रेरित

प्रयागराज : प्रयागराज शहर में फिटनेस और खेल भावना का एक शानदार उत्सव मनाया गया, थ्रिल ज़ोन द्वारा आयोजित प्रयागराज मैराथन 2024 आज दिनांक 24 नवंबर 2024 को सफलता पूर्वक संपन्न हुई। पूरे भारत से लगभग 1,200 धावकों को एक साथ लाने वाले इस कार्यक्रम ने स्वास्थ्य, एकता और सामुदायिक जुड़ाव की भावना को प्रदर्शित किया।

इस कार्यक्रम का विषय रन फॉर ग्रीन एंड क्लीन प्रयागराज था। इस प्रतिष्ठित मैराथन में पाँच श्रेणियों में दौड़ शामिल थी जो कि फुल मैराथन (42.195 किमी), हाफ मैराथन (21.097 किमी), 10 किमी, 5 किमी और 2 किमी, जिसमें मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली, हरियाणा, बिहार और अन्य शहरों से प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिष्ठित अतिथियों द्वारा दौड़ को फ्लैग ऑफ करने के साथ हुई। मेजर जनरल सुनील श्योरन, सेना मेडल (बार), जीओसी 4 इन्फैंट्री डिवीजन, ने फुल और हाफ मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया। जस्टिस सिद्धार्थ, हाई कोर्ट के जज, ने 10 किमी दौड़ को फ्लैग ऑफ किया। पुरस्कार वितरण समारोह में डिप्टी जीओसी नवाब खान ने विजेताओं को सम्मानित किया और उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सराहा।

इस आयोजन को नगर निगम प्रयागराज, नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी), पंजाब नेशनल बैंक, बिग एफएम, इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन, नीरजा द जिम एंड स्पोर्ट्स ऑयल, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ), उत्तर मध्य रेलवे, चंद्रशेखर आयुर्वेदिक संस्थान, और डीडीआर डांस और जुम्बा अकादमी जैसे प्रतिष्ठित साझेदारों का पूरा समर्थन प्राप्त हुआ।

फुल मैराथन (42.195 किमी) के पुरुष विजेता ओनेसमस किपचिरचिर बिवोट (केन्या) रहे, जिन्होंने 2:57:57 के समय में दौड़ पूरी की। महिला वर्ग में प्रगति (बिब 4001) विजेता बनीं। हाफ मैराथन (21.097 किमी) में पुरुष वर्ग के विजेता नागेश रहे, जिन्होंने 1:26:38 के समय में दौड़ पूरी की, जबकि महिला वर्ग की विजेता आभा रानी जावली रहीं। 10 किमी दौड़ में पुरुष वर्ग में दपके शुभम सुनील ने 33:38 के समय में और महिला वर्ग में सुमन सिंह ने 1:07:18 के समय में जीत दर्ज की। थ्रिल ज़ोन, फिटनेस इवेंट्स के आयोजन में अग्रणी संस्था, ने पिछले नौ वर्षों में भारत के विभिन्न हिस्सों में 117 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है। थ्रिल ज़ोन का मिशन फिटनेस और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है, और प्रयागराज मैराथन की सफलता ने इस दृष्टिकोण को और मजबूत किया है।

इस आयोजन के बारे में बात करते हुए जीसी कुशवाहा, आयोजक और थ्रिल ज़ोन के प्रतिनिधि, ने कहा, प्रयागराज मैराथन 2024 केवल एक दौड़ नहीं थी, बल्कि स्वास्थ्य, एकता और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने वाला एक आंदोलन थी। इतनी शानदार भागीदारी और सामुदायिक समर्थन देखकर हमें गर्व है। प्रयागराज मैराथन 2024 ने यह साबित किया कि फिटनेस और पर्यावरणीय जागरूकता जैसे उद्देश्य लोगों को एक साथ लाने में कितने प्रभावी हो सकते हैं। थ्रिल ज़ोन ने सभी प्रतिभागियों, साझेदारों और समर्थकों का इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *