Sat. Jan 4th, 2025

प्रयागराज से राममंदिर भूमि पूजन के लिए पबित्र संगम की जल और मिटटी इकट्ठी कर 30 जुलाई को अयोध्या लेकर जायेंगे वीएचपी काशी प्रांत के लोग

ब्रेकिंग न्यूज़/प्रयागराज
दिनाँक-29-07-020

प्रयागराज से राममंदिर भूमि पूजन के लिए पबित्र संगम की जल और मिटटी इकट्ठी कर 30 जुलाई को अयोध्या लेकर जायेंगे वीएचपी काशी प्रांत के लोग

#प्रयागराज- संगम में एकत्र किया जाएगा जल और मिट्टी, अयोध्या में भूमि पूजन के लिए तैयारी, 11 लीटर जल, 11 किलो मिट्टी इकट्ठा, संगम में होगी विशेष पूजा-अर्चना, कई धर्मगुरु, संत रहेंगे मौजूद, वीएचपी कार्यालय में रखी जाएगी मिट्टी, केसर भवन में दर्शन के लिए रखी जाएगी।

सुबह 30 जुलाई को अयोध्या लेकर जाएंगे मिट्टी और जल वीएचपी काशी प्रांत के सम्मानित पदाधिकारीगण ।

5 अगस्त को जिस दिन भूमि पूजन होगा पबित्र संगम नगरी में भजन कीर्तन के साथ ऐतिहासिक गौरव पल की ख़ुशी में लोग ख़ुशी से मनाएंगे दीपावली । इस माहौल को देखकर लगेगा की प्रभु श्रीराम का त्रेता युग वापस आ गया है।

Related Post