Sun. Feb 2nd, 2025

प्रशासनिक अराजकता के कारण अवैध खनन के दौरान मृतक माया राम को नहीं मिला इंसाफ -विनय वर्मा

blank

शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर/ दिनांक 05 मई 2024

प्रशासनिक अराजकता के कारण अवैध खनन के दौरान मृतक माया राम को नहीं मिला इंसाफ -विनय वर्मा

थाना धेबरुआ के ग्राम गड़रखा में हुई घटना पर प्रशासन की भूमिका संदिग्ध/पीड़ित को कब मिलेगा न्याय- विनय वर्मा

शोहरतगढ़ विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के ढ़ेबरुआ के गड़रखा में पिछले दिनों अवैध खनन के दौरान हुई भयानक हादसा के बाद अकरा गाँव निवासी, मृतक ट्रॉली चालक मायाराम को इंसाफ़ के नाम पर प्रशासन और अधिकारियों की ग़ैर ज़िम्मेदारी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ उच्च अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक बस्ती को इस केस की जाँच हेतु 30 अप्रैल को ही पत्र के माध्यम से केस की जाँच के लिए निर्देश दे दिया गया है। बावजूद इसके इस मामले में ज़िला पुलिस कप्तान क्यों हाथ पर हाथ रखकर मौन है? इतना ही नहीं लगातार ढ़ेबरुआ थाना प्रभारी, एसडीएम शोहरतगढ़, सीओ सहित अन्य अधिकारियों द्वारा दैनिक अख़बारों में छपी खबरों को किसके निर्देश पर तथ्यों को झूठलाया जा रहा है।और दलील दी जा रही है कि उपर से आदेश आने का इंतज़ार है।

विधायक ने कहा कि यहाँ तक की तमाम अधिकारी इस प्रकरण को लेकर भ्रम में रखने का कार्य कर रहे हैं। जबकि आईजी बस्ती का लिखित आदेश निकल चुका है। बावजूद यहां की कप्तान इस विषय पर कोई पहल नहीं कर रहीं है।आख़िर इस पूरे प्रकरण के प्रति प्रशासनिक अधिकारी गंभीर क्यों नहीं हैं? पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में ऐसी असंवेदनशीलता का कारण क्या है? ??? क्या पीड़ित परिवार को न्याय मिलने व सम्मान से जीने का अधिकार नहीं है? इतना ही नहीं अपने बचाव के लिए अपने पक्ष में वीडियो बनानाने का क्या तुक है? एसडीएम और खनन अधिकारी अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं कर पाये कि इस प्रकरण में क्या अवैध खनन नहीं हुआ है? क्या मायाराम की जान नहीं गई है? अवैध खनन की वजह से हादसा हुआ है या नहीं? यहाँ तक की क्या हमारे विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में अवैध खनन जारी नहीं है? मेरी मंशा बस इतना है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जाँच की जाये, दोषियों को सजा मिले और पीड़ित परिवार को न्याय मिले।साथ ही मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस की सार्थकता बरकरार रहे। विधायक ने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं दिला देता,जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं दिला देता और दोषियों को सजा नहीं दिला देता तब तक हमको चाहे इसके लिए मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश तक पेशकश करना पड़े हम पीछे नहीं हटूंगा।

विनय वर्मा विधायक
शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र
सिद्धार्थनगर उत्तरप्रदेश
दिनांक 5 मई 2024

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed