प्रशिक्षण कार्यक्रम/प्रवासी मजदूर का तीन दिवसीय फल एवं सब्जियों की नर्सरी ट्रेनिंग
विषय :-फल एवं सब्जियों की नर्सरी तैयार करना,
स्थान :- कृषि विज्ञान केंद्र सोहना पर बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूर का तीन दिवसीय ट्रेनिंग।
28 सितंबर 2020 समय सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा 35 लोगों की आवश्यकता है।
इसके उपरांत इस प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
इच्छुक लोग इस फोन पर 27 सितंबर सोमवार शाम 5 बजे तक इस फोन नंबरपर7985563540
बता कर कंफर्म कर ले।
सभी लोग अपना आधार कार्ड लाना ना भूलें।
आज्ञा से
डॉ एल सी वर्मा
कृषि विज्ञान केंद्र सोहना सिद्धार्थनगर