सिद्धार्थनगर: 30 दिसंबर 2024
प्रांतीय नेतृत्व द्वारा 06सूत्रीय मांग पत्र को पूरा करवाने एवं जनवरी माह में प्रदेश व्यापी आंदोलन को सफल बनाने के लिए हुई बैठक
सिद्धार्थनगर: प्रांतीय नेतृत्व द्वारा 06सूत्रीय मांग पत्र को पूरा करवाने हेतु जनवरी माह में प्रदेश व्यापी आंदोलन को सफल बनाने के लिए आज दिनांक 30 दिसंबर को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जनपदीय कार्यकारिणी की विकास भवन सभागार में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक। उक्त बैठक का संचालन परिषद के मंत्री शैलेंद्र गुप्ता ने किया बैठक परिषद की वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष अरुण प्रजापति कोषाध्यक्ष, महेश्वर पांडे, पीडब्ल्यूडी के अध्यक्ष आशीष सिंह, उत्तर प्रदेश ग्राम सफाई कर्मचारी संघ के जिला मंत्री अश्विनी पाठक, कृषि अधीनस्थ सेवा के अध्यक्ष योगेंद्र यादव, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राममूर्त पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश यादव, उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, मंत्री आनंद गौतम सहित लगभग 15 विभागों के अध्यक्ष एवं मंत्री तथा ब्लॉक और तहसील के अध्यक्ष मंत्री बैठक में उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली एवं आठवीं पे कमिशन के गठन को लेकर प्रांतीय नेतृत्व द्वारा जनवरी माह में होने वाले आंदोलन को जनपद में सभी विभागों के सम्मानित अध्यक्ष मंत्रियों और उनके पदाधिकारी तथा सम्मानित कर्मचारी साथियों के सहयोग से पूर्णतया सफल बनाया जाएगा इसके लिए एक बैठक करके सभी विभागों में जन-जागरण का कार्यक्रम परिषद द्वारा चलाया जाएगा भविष्य में बिजली विभाग को प्राइवेट करने की जो सरकारी नीति है उसका भी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद विरोध करता है बिजली विभाग द्वारा जनपद में कोई आंदोलन चलाया जाएगा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अपना पूरा समर्थन देगा।