Wed. Feb 5th, 2025

प्राचीन पल्टा देवी मंदिर को #1करोड़ रुपये से सौंदर्यीकरण कराएगा पर्यटन विभाग–विनय वर्मा

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 04 जून 2023

प्राचीन पल्टा देवी मंदिर को #1करोड़ रुपये से सौंदर्यीकरण कराएगा पर्यटन विभाग–विनय वर्मा

” महाभारत कालखंड के समय पांडवो द्वारा अज्ञातवास के दौरान स्थापित अतिप्राचीन पल्टा देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं दिव्य रुप देने हेतु पर्यटन विभाग से #1करोड़ की मिली स्वीकृति” विनय वर्मा

“विधायक विनय वर्मा ने इस शुभ कार्य के निष्पादन हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया”

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा के भगीरथ प्रयास से विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ अंतर्गत महाभारत कालखंड के समय पांडवो द्वारा अज्ञातवास के दौरान स्थापित अतिप्राचीन #जगत जननी माँ पलटा_देवी_मंदिर_के_ _जीर्णोद्वार कार्य एवं सौंदर्यीकरण एवं दिव्य रुप देने हेतु तत्काल #1_करोड़ रुपये की धनराशि (आवश्यकतानुसार बढ़ोतरी की जायेगी) की स्वीकृति सरकार के पर्यटन विभाग से हुई है। जिससे विधायक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि आज हमारा प्रयास सफल हो गया।

विधायक ने इस शुभ कार्य के निष्पादन हेतु मंदिर के पूज्य महाराज महंत घनश्याम गिरी महाराज का आशीर्वाद लिया तथा पर्यटन विभाग के आर्किटेक्चर के साथ मंदिर की नई संरचना एवं आकर्षक कलाकृतिओं को लेकर माप और चर्चा-परिचर्चा की गई।

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने इस धार्मिक कार्य हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं जयवीर सिंह कैबिनेट मंत्री, पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा ऐतिहासिक धार्मिक कार्य मुख्यमंत्री उ0प्र0 के वजह से हमारे विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में स्थित प्राचीन पलटा देवी मंदिर का कायाकल्प संभव हो पा रहा है। विधायक ने कहा कि इस मंदिर के दर्शन हेतु आने वाले सभी भक्तजनों तथा क्षेत्र के देवतुल्य जनता-जनार्दन को अनेकों अनेक बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ।

blank

इस अवसर पर सुधाकर गिरिजी महाराज,तेजेन्द्र गिरिजी महाराज, आर्किटेक्ट प्रभात सिंह (उत्तरप्रदेश पर्यटन विभाग) हरेराम निषाद (जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी), अपना दल एस के विधानसभा प्रभारी रामदास मौर्य, अनिल कुमार मिश्र, राम निषाद रामतीर्थ यादव आदि सभी सम्मानित जनों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।

Related Post