महराजगंज-30-12-2020
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पकड़ी रमहौली में काया कल्प अवार्ड योजना के तहत कर्मचारियों को किया गया सम्मानित व विदाई समारोह का आयोजन हुआ सम्पन्न
महाराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज के तरफ से आज दिनांक 30 दिसंबर 2020 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पकड़ी रमहौली में कायाकल्प अवार्ड योजनाके तहत कर्मचारियों को किया गया सम्मानित और विदाई समारोह का आयोजन संपन्न किया गया जिसमें मुख्य रुप से डॉ0 शमशुल हुदा खान डीटीओ महाराजगंज डॉक्टर के पी सिंह अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराज के कर्मचारी जो कोरोना काल में अपने महत्वपूर्ण समय को दूसरों की सेवा जांच में लगा दिए उन सभी को भी सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रुप से डॉक्टर प्रज्ञानंद सागर डीईओ धर्मेंद्र कुमार गुप्ता एलटी राकेश मणि त्रिपाठी चंद्रजीत यादव विनीत कुमार निगम सत्येंद्र मणि त्रिपाठी बीसीपीएम लवली वर्मा बीएएम फिरोज आलम खान बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह फार्मासिस्ट उमेश कुमार गुप्ता एनम अनुराधा सिंह पुष्पा देवी पुनीता अग्रहरि मनोरमा पटेल रेखा श्रीमती मनोरमा पटेल सिसवनिया एवं तमाम लोगों को कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित किया गया और कायाकल्प योजना के तहत बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह को डीईओ धर्मेंद्र कुमार गुप्ता को बीसीपीएम लवली वर्मा को फिरोज आलम खान को एचवीओ भागवत सिंह को अधीक्षक डॉक्टर के पी सिंह को डीटीओ शमशुल हुदा खान के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट–)