महराजगंज, दिनांक 17 नवंबर 2024
फरेन्दा-जनपद महराजगंज: आज नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महदेवा दुबे अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया
रिपोर्ट लिखे जाने तक चिकित्साधिकारी डॉ सी बी पाण्डेय द्वारा 35 मरीज देंखे गये। जिसमे फार्मासिस्ट दिनेश चौधरी एवं जेपी सिंह ने दवा का वितरण किया चौकीदार आनन्द सिंह एवं क्षेत्र की आशा श्रीकांति मौजूद रही,सबसे अधिक मरीज वायरल बुखार,सर्दी,जुखाम,चर्म रोग,उदर के रोगी मिले।
मरीज सुदीक्षा को 15 माह से बुखार खाँसी,विनोद 50साल को शुगर,करुणेश 55को ब्लड प्रेशर की दवा दी गई,नूरजहाँ 30साल को दाद खाज खुजली,फोड़ा, सरिता को सर्दी जुखाम सम्बंधित परेशानी थी। चिकित्सक द्वारा जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यहाँ के डॉक्टर बहुत अच्छे है,मरीजो को हर रोग की दवा भरपूर रूप से दिया जाता है।