सिद्धार्थनगर 21 जुलाई 2024
जिलाधिकारी ने प्रा0ख0,लो0नि0वि0 द्वारा निर्मित सड़क का किया निरीक्षण/मानक अनुरूप न होने पर व्यक्त की कड़ी नाराजगी
सिद्धार्थनगर। त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग,प्रा0 ख0 द्वारा निर्मित सड़क जिला मुख्यालय से धेन्सा,पलिया कटहना,कड़जहवा होते हुए करौती तक मार्ग का जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग, प्रा0 ख0 द्वारा निर्मित सड़क की लम्बाई, चौड़ाई को नापकर देखा गया। सड़क को खोदकर भी देखा गया। सड़क की लम्बाई 11.80 किमी जो मानक अनुरूप सही पाया गया।
सड़क मे डब्ल्यू एम एम + डब्ल्यू एम एम (एस) नॉर्मल गिट्टी मानक अनुरूप कम पाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की,उन्होंने निर्देश दिया कि सड़क का निर्माण कार्य समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराये,इस अवसर पर संबधित विभाग के सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता आदि उपस्थित थे।